Ayodhya: ऐसी होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा…बसों में बजेगी रामनाम की धुन
Ayodhya :अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को योगी सरकार भव्य बनाने में जुटी है। अयोध्या में बस संचालन को लेकर मंगलवार को परिवहन निगम मुख्यालय सभागार में वरिष्ठ अधिकारियों की विडियों काॅन्फ्रेंसिग के माध्यम से समस्त क्षेत्रीय प्रबन्धकों, सेवा प्रबन्धकों के साथ बैठक हुई। बैठक में निर्देश दिया गया कि अयोध्या संचालन से संबन्धित बसों की हर समय उपलब्धता रहनी चाहिए। साथ ही बसें समय-सारणी के अनुसार चलनी चाहिए। साथ ही बसों में भजन एवं राम की धुन भी बजती रहनी चाहिए।
बजती रहे राम धुन
बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार, ढाबों पर बसों में राम धुन बजती रहनी चाहिए। यातायात अधीक्षक, यातायात निरीक्षक एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा इसका निरीक्षण किया जाएगा। बस डिपो, बस स्टेशनों पर बनी कैंटीन्स/स्टाल की भी साफ-सफाई रखने के भी निर्देश दिए गए है। बस के ड्राईवर और कंडक्टर वर्दी में दिखाई देंगे। नगर निगम के अधिकारी जगह—जगह अलाव जलाने का प्रबंध करेंगे। बसों के खराब होने पर सेवा प्रबन्धक तत्काल मौके पर पहंचेंगे और कोई अन्य व्यवस्था करेंगे। क्षेत्रीय प्रबन्धक अयोध्या में एक कंट्रोल रूम स्थापित करेंगे। बसों की साफ-सफाई शत-प्रतिशत रखने के भी निर्देश बैठक में दिए गए है। सर्दी को देखते हुए बसों में शीशे और कोहरे के लिए बसों में फाॅग लाइट एवं रिफलेक्टिव टेप लगाए जाएंगे। हर बसों में डेस्टिनेशन बोर्ड लगे होने चाहिए।
बैठक मुख्य प्रधान प्रबन्धक (प्राविधिक) आर एन वर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रधान प्रबंधक (संचालन) मनोज पुन्डीर, प्रधान प्रबन्धक (प्राविधिक) अजीत सिंह एवं एसएल शर्मा और सेवा प्रबन्धक अक्षय कुमार की उपस्थिति में विडियों काॅन्फ्रेंसिग के माध्यम से समस्त क्षेत्रीय प्रबन्धक/सेवा प्रबन्धक मौजूद रहे।