अयोध्याउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य
अयोध्या: महिलाओं का नहाते वक्त बना रहा था वीडियो, मौके पर पकड़ा गया, गेस्ट हाउस सील

नोएडा: अयोध्या से एक शर्मनाक घटना सामने आई है जहाँ एक गेस्ट हाउस में ठहरी महिलाओं का नहाते समय वीडियो बनाते हुए एक युवक को रंगे हाथ पकड़ा गया। घटना के बाद महिलाओं ने हंगामा किया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
प्रशासन ने गेस्ट हाउस को किया सील
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जिस गेस्ट हाउस में यह हरकत हुई, वहां की दीवारों या बाथरूम में कैमरे छुपाकर निगरानी की जा रही थी। प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए गेस्ट हाउस को सील कर दिया है।
इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और महिलाओं की निजता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं यह कोई बड़ा रैकेट तो नहीं।