Ayodhya: PM 30 दिसंबर को देंगे अयोध्या को हजारों करोड़ की सौगात, त्रेता युग की तरफ सजेगी राममय अवधपुरी
Ayodhya: PM 30 दिसंबर को देंगे अयोध्या को हजारों करोड़ की सौगात, त्रेता युग की तरफ सजेगी राममय अवधपुरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक नगरी अयोध्या में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर संतों से चर्चा की और स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। योगी ने और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में बहुप्रतीक्षित प्रतिष्ठा समारोह से पहले 30 दिसं
बर को प्रधानमंत्री का अयोध्या पहुंचने का कार्यक्रम है। अपने दौरे पर प्रधानमंत्री अयोध्या को हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। आयोजन के महत्व को देखते हुए भारत सरकार के सहयोग से स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जानी चाहिए। अयोध्या को त्रेता युग के वैभव के अनुरूप सजाया जाए। स्थानीय मठों और मंदिरों को सजाया जाएगा। जगह-जगह भजनों भी होंगे।
राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ एवं धर्म पथ तथा अयोध्या एयरपोर्ट बाईपास से नयाघाट को जोड़ने वाली सड़क से संबंधित कार्यों को गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए शीघ्रता से पूरा किया जाएगा। उनके फुटपाथ श्रद्धालुओं के चलने के लिए होंगे। अयोध्यावासी भी प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए उत्सुक हैं। प्रधानमंत्री का स्वागत फूलों से किया जाएग। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए हाईवे से नयाघाट की ओर आने वाले धर्मपथ की सजावट भी आकर्षक होगी। एयरपोर्ट से नयाघाट तक की सड़क को सुल्तानपुर रोड की फोरलेन सड़क की तरह ही आकर्षक फूलों से सजाया जाएगा।
अयोध्या में 30 हजार करोड़ की परियोजनाओं का कार्य किया जा रहा है। जिसकी सौगात पीएम देंगे। प्रधानमंत्री की जनसभा में आसपास के जिलों से 1.5 से 2 लाख आम नागरिकों के लिए पार्किंग की उचित होगी। श्रद्धालुओं को विभिन्न पार्किंग स्थलों से अयोध्या के लिए इलेक्ट्रिक बसों से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।