×
CORONA

आयुष मंत्रालय ने बताए कोरोना से बचने के आसान उपाय,

लोगों को कोरोना वायरस से बचाने और उनकी इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए देश के आयुष मंत्रालय ने भी कुछ सुझाव दिए हैं.

नई दिल्ली: मौजूदा समय में जिस रफ्तार से रोजाना लाखों मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं और हजारों लोगों की मौत हो रही है, उसे देखते हुए संक्रमण से बचना ही एक मात्र तरीका नजर आ रहा है. इसके लिए आपको अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने की जरूरत है ताकि आप वायरस से संक्रमित होने से बच जाएं और अगर किसी वजह से संक्रमण हो भी जाता है तो आप जल्दी और बिना किसी नुकसान के संक्रमण से रिकवर हो जाएं. लोगों को कोरोना वायरस से बचाने और उनकी इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए देश के आयुष मंत्रालय ने भी कुछ सुझाव दिए हैं. आयुर्वेदिक तरीकों पर आधारित ये उपाय पूरी तरह से नेचुरल हैं और इनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है.

ऐसे करें शरीर को मजबूत करने की तैयारी.

सप्लिमेंट्स का सेवन करने की जगह आप नेचुरल तरीके से अपने शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत बना सकते हैं. इसके लिए आप रोजाना च्यवनप्राश खाएं, रोजाना दिन में 1 या 2 बार हल्दी वाला दूध पीएं. साथ ही में तुलसी, दालचीनी, काली मिर्च, अदरक और मुनक्का से बनी हर्बल चाय या काढ़ा भी दिन में 1-2 बार जरूर पीएं. इन आयुर्वेदिक तरीकों से शरीर को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी.

रोजाना पीएं गर्म पानी:

मौजूदा समय में जब कोरोना वायरस देशभर में कहर मचा रहा है, ऐसे समय में ठंडा पानी या ठंडी चीजें खाने से परहेज करें. ऐसी कोई चीज न खाएं जिससे आपका गला खराब हो सकता है या सर्दी-जुकाम की आशंका हो सकती है. इसकी जगह दिन में कई बार गर्म पानी पीएं. साथ ही गर्म पानी में चुटकी भर नमक और हल्दी डालकर गरारा भी करें.

घर का बना ताजा खाना खाएं:

मौजूदा समय में जब संक्रमण का खतरा इतना अधिक है, जहां तक संभव हो घर पर अपने हाथों से बना ताजा खाना ही खाएं और बाहर से खाना ऑर्डर करने से बचें. साथ ही अपने घर के भोजन में भी हल्दी, जीरा, लहसुन, अदरक और धनिया जैसे मसालों को जरूर डालें. ये चीजें नेचुरल तरीके से शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत बनाती हैं.

योग से दूर भागेगा कोरोना:

आयुष मंत्रालय के साथ ही कई हेल्थ एक्सपर्ट्स भी यही कह रहे हैं कि इस वक्त जब आप अपने-अपने घरों में बंद हैं, कोई एक्टिविटी नहीं हो पा रही है, ऐसे समय में घर पर ही योग करके भी अपनी इम्यूनिटी मजबूत कर सकते हैं ताकि रोग आपके पाट भी न आए. योग, प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज- ये सारी चीजें आपके बहुत काम आ सकती हैं.

तनिष्का शुक्ला

Related Articles

Back to top button
Close