Uncategorizedब्रेकिंग न्यूज़

विराट कोहली के बाद ये बैट्समैन बनेगा कप्तान

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूज़ीलैण्ड सीरीज़ में ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी

भारतीय क्रिकेट टीम में अब बदलाव का समय आ रहा है। टीम इंडिया अभी टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है। इससे पहले विराट कोहली ने टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को टी-20 का नया कप्तान मिलेगा। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक नए कप्तान के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन सूत्रों का दावा है कि टीम इंडिया का टी-20 फार्मेट का नया कप्तान रोहित शर्मा को बनाया जाएगा। इस बारे में आधिकारिक ऐलान वर्ल्ड कप के बाद किया जाएगा । न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भारत रोहित शर्मा की की अगुवाई में खेलेगा।
टी-20 फार्मेट में रोहित शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा है। आईपीएल में तो उन्होंने ऐतिहासिक कामयाबी पाई ही है, टी-20 मैचों में भी शानदार खेल दिखाया। उन्होंने अभी तक 19 टी-20 मैचों में भारत की कप्तानी की है और इनमें से 15 मैच जिताए हैं। साथ ही कप्तान के रूप में रोहित ने 41.88 की औसत से 712 रन बनाए हैं, इनमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल रहे हैं।
आईपीएल में रोहित ने अपनी कप्तानी में 59.68 प्रतिशत मैच जीते हैं। उन्होंने पांच बार मुंबई इंडियंस को आईपीएल ट्रॉफी जिताई है। रोहित लंबे समय से टी20 और वनडे में भारत के उपकप्तान भी हैं। ऐसे में वे टीम इंडिया से जुड़े फैसलों का हिस्सा रहे हैं। इन सबके चलते रोहित भारत के लिए टी20 क्रिकेट में बढ़िया विकल्प साबित हो सकते हैं। तो फैन्स को टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के और एक और शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।

Navin Nirmal

नवीन निर्मल पिछले 26 सालों से पेशेवर पत्रकार के तौर पर काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक और डिज़िटल सभी माध्यमों में काम का अनुभव अर्जित किया है। मौजूदा समय में वे फेडरल भारत मीडिया ग्रुप से जुड़े हुए हैं। नवीन का मानना है कि ख़बरों के सभी पक्षों की सटीक विवेचना ही पत्रकारिता का धर्म है।

Navin Nirmal

नवीन निर्मल पिछले 26 सालों से पेशेवर पत्रकार के तौर पर काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक और डिज़िटल सभी माध्यमों में काम का अनुभव अर्जित किया है। मौजूदा समय में वे फेडरल भारत मीडिया ग्रुप से जुड़े हुए हैं। नवीन का मानना है कि ख़बरों के सभी पक्षों की सटीक विवेचना ही पत्रकारिता का धर्म है।

Related Articles

Back to top button
Close