बाबरिया गिरोहः मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
मौके का फायदा उठाकर दो बदमाश फरार हो गए, पुलिस कर रही गिरफ्तार करने का प्रयास
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की थाना जेवर पुलिस ने लूट की साजिश रचते दो कथित बदमाशों को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार गिरफ्तार किया है। इनके अलावा दो आरोपी मौके का फायदा उठाकर भाग गए हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए कांबिंग कर रही थी।
क्या है मामला
थाना जेवर पुलिस को बुधवार को मुखबिर ने सूचना दी कि किशोरपुर पुलिया से ग्राम मुकीमपुर की ओर जाने वाली नहर की पटरी पर स्थित आम के बाग में कुछ बदमाश कहीं लूटपाट करने की साजिश रच रहे हैं थे। उनके पास अवैध हथियार भी हैं। इस सूचना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और तुरंत फोर्स तैयार कर बताए स्थान पर पहुंच गई। पुलिस बल ने वहीं पर कथित बदमाशों को घेर लिया और पुलिस के समक्ष आत्मसमपर्पण करने के लिए चेतावनी दी। इस पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। दोनों को इलाज के लिए पुलिस हिरासत में कैलाश अस्पताल टप्पल रोड जेवर में भर्ती कराया गया है।
क्या हुआ दोनों के पास से बरामद
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के पास से एक तमंचा, एक पौना, तीन कारतूस, दो कारतूस का खोखा बरामद हुए हैं।
दो मौके से भाग गए, पुलिस कर रही तलाश
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान ही दो आरोपी मौके का फायदा उठाकर भाग गए। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही थी।
बाबरिया गिरोह के बदमाश हैं आरोपी
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पकड़े गए और भाग गए बदमाश बावरिया गिरोह के बदमाश हैं। वे रात में संगठित होकर हथियारों से लैस होकर गांव और शहर में बाहर की ओर बने मकानों में एक साथ घुसकर लूटपाट करते हैं। इस दौरान किसी ने विरोध करने की जुर्रत की तो उनकी हत्या करने से भी वे गुरेज नहीं करते हैं।
कौन हैं पकड़े गए बदमाश
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुबोध निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना हापुड़ और ग्राम छोलस थाना जारचा गौतमबुद्धनगर (उम्र 37 वर्ष)
अच्छा खासा आपराधिक इतिहास है दोनों का
पकड़े आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम, आबकारी अधिनियम और गुंडा एक्ट सहित विभिन्न गंभीर आपराधिक धाराओं में जारचा, मोदीनगर, साहिबाबाद, मुरादनगर, कविनगर, सूरजपुर, धौलाना, बडौत, जेवर, मुंडाली आदि गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, मेरठ, बागपत आदि जिलों के थाना क्षेत्रों में अनेक मामले दर्ज हैं।