×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

शिशु चोरीः निजी अस्पताल की सुरक्षा पर लगा सवालिया निशान, नवजात शिशु की चोरी

परिजनों ने अस्पताल में डेरा डाला, मामले की जांच में पुलिस जुटी, अस्पताल व आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालने का सिलसिला जारी

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में स्थित प्राइवेट एसिक (ESIC) हॉस्पिटल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया है। इस अस्पताल से नवजात शिशु की चोरी हो गई लेकिन इस बारे में न तो सुरक्षा गार्ड को पता है और न ही अस्पताल के किसी स्टाफ को ही। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या है मामला

प्रसव पीड़ा होने और डिलेवरी का समय नजदीक देखकर परिजनों ने एक महिला को इस हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। महिला ने कल (मंगलवार) ही बच्चे को जन्म दिन दिया था। अभी वह ठीक से शिशु को दुलरा भी नहीं पाई थी कि आज (बुधवार) सुबह बच्चा चोरी हो गया। नवजात शिशु के चोरी होने पर जन्म देने वाली मां की हालत का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसकी क्या हालत होगी। नवजात शिशु के चोरी होने पर महिला के अन्य परिजनों को हुई तो वे तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अस्पताल में हंगामा काटा। वे अस्पताल में ही शिशु के मिलने तक डेरा डाले हुए हैं। उनका खासतौर से महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है।

पुलिस अस्पताल में पहुंची, जांच में जुटी

अस्पताल से नवजात शिशु के चोरी होने और प्रसूता महिला के परिजनों के हंगामे की जानकारी होने पर पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने परिजनों को समझाबुझाकर उन्हें शांत किया। पुलिस शिशु के चोरी होने के मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने सुरक्षा गार्डों और अस्पताल के स्टाफ से पूछताछ की है लेकिन शिशु के चोरी होने की जानकारी के बारे में वे कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके। पुलिस अस्पताल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पूछताछ और फुटेज की जां से इतना जरूर पता लगा है कि शिशु को किसी महिला ने चुराया है।

उधर, एसीपी गंगा प्रसाद गौतम ने कहा कि जल्द ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। महिला ने वार्ड से बच्चा चोरी कर फरार हो गई है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close