बुरी लतः जमानत पर छूटते ही फिर करने लगा चोरी, पुलिस ने उसके घर से उठाया
डेढ़ दर्जन से अधिक चोरी के मामले चल रहे हैं, भुक्तभोगी की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की थाना दादरी पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को उसके घर से गिरफ्तार किया है जो डेढ़ से अधिक चोरी के आरोप में जेल में बंद था। वह जमानत पर जेल से बाहर आया था। जेल से बाहर आते ही उसने फिर चोरी की। पुलिस ने भुक्तभोगी की शिकायत पर उसे उसके घर से उठा लिया।
कौन है शातिर चोरी का आरोप
पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को थाना दादरी की पुलिस ने घरों मे चोरी और हथियार के बल पर लोगों को लूट लेने के आरोपी अजय निवासी कांशीराम कॉलोनी, सेक्टर-ज्यू-2, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लिया। उस पर घरों में चोरी और हथियारों के बल पर लोगों को लूट लेने के डेढ़ दर्जन के करीब मामले दर्ज हैं। उसकी विभिन्न मामलों में पुलिस को तलाश भी थी।
क्या है मामला
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अजय शातिर किस्म का अभ्यस्त चोर और लुटेरा है। वह अवैध हथियारों के बल पर लोगों को लूटने और घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। वह डेढ़ दर्जन के करीब लूट और चोरी आदि की आपराधिक घटनाओं को अन्जाम दे चुका है। वह वर्तमान में जमानत पर जेल से रिहा हुआ था। जेल से रिहा होने के तुरंत बाद ही वह 28 मार्च को सेक्टर ज्यू-2 स्थित एक घर में घुसकर चोरी की घटना को अन्जाम देने का प्रयास किया था लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाया। इस मामले में पीड़ित व्यक्ति ने थाने लिखित तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करा दी।
पुलिस टीम का हुआ था गठन
इस चोरी की रिपोर्ट को पुलिस ने गंभीरता से लिया। थाना दादरी पुलिस ने टीम का गठन अजय की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए थे। बाद में बुधवार को पुलिस ने उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया।