केजी की छात्रा से बैडटच मामला : स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई, हेड मिस्ट्रेस, क्लास टीचर और सुपरवाइजर व ठेकेदार गिरफ्तार
नोएडा (फेडरल भारत नेटवर्क) : नोएडा के सेक्टर 12 स्थित निजी स्कूल मॉर्डन स्कूल में केजी की छात्रा से बैड टच मामले में पुलिस ने हेड मिस्ट्रेट, क्लास टीचर, सुपरवाइजर और ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया गया। स्कूल प्रबंधन पर घटना को छिपाने और आरोपी श्रमिक को भगाने का आरोप है। इस बीच पुलिस आरोप की तलाश कर रही है।
स्कूल प्रबंधन पर मामले को छिपाने का आरोप
उल्लेखनीय है कि सेक्टर-12 स्थित मॉडर्न स्कूल में केजी की छह वर्षीय छात्रा से खेल मैदान में श्रमिक ने बैड टच किया। स्कूल प्रबंधन ने घटना को छिपाए रखा, जबकि बच्ची ने अपनी क्लास टीचर सरिता सुनेजा को घटना से अवगत कराया था। बाद में बच्ची ने अपने घर जाकर माता-पिता को इसे बारे में बताया, क्योंकि माता-पिता ने ही इस बच्ची को गुडटच और बैडटच के बारे में बता रखा था। सेक्टर 24 में इस घटना को लेकर मामला दर्ज कराया गया। पुलिस जांच में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आए।
कोर्ट से मिली जमानत
पुलिस ने बैड टच के मामले में स्कूल की हेड मिस्ट्रेस प्रीति शुक्ला, क्लास टीचर सरिता सुनेजा, सुपरवाइजर बसंत पांडेय और ठेकेदार मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हेड मिस्ट्रेस और क्लास टीचर को कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को जमानत मिल गई। पुलिस जांच में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की गई है। पुलिस की तीन टीमें मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
श्रमिक ने किया था बैडटच
मॉडर्न स्कूल के जूनियर विंग में इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है। कई श्रमिक काम कर रहे हैं। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार तीन सितंबर को केजी की छात्रा स्कूल गई थी। आरोप है कि वहां श्रमिक ने मासूम बच्ची को गोद में उठाकर गलत तरीके से छुआ था। वहां से किसी तरह भागी बच्ची ने तुरंत क्लास टीचर सरिता सुनेजा को घटना की जानकारी दी। साथ ही इसकी सूचना हेड मिस्ट्रेस प्रीति शुक्ला को दी गई। आरोप है कि दोनों ने स्कूल के सुपरवाइजर बसंत पांडेय और श्रमिकों के ठेकेदार मुकेश कुमार के साथ मिलकर संवेदनशील मामले को छिपाकर मुख्य आरोपी को भगा दिया।