बदतमीजीः नशे में धुत्त भाजयुमो नेता कर रहा था अभद्र व्यवहार, पुलिस ने जेल भेजा
नशे की हालत में काफी तेज गति से चला रहा था कार, नहीं दिखा सका कोई कागजात, पुलिस ने किया सीज
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना दनकौर क्षेत्र के अन्तर्गत नशे में धुत्त भारतीय जनता युवा मोर्चा का नेता अपनी कार को काफी तेज गति से चला रहा था। पुलिस ने उसे रोका तो वह पुलिस से ही बदतमीजी करने लगा। पुलिस ने कार को सीज कर उसे जेल भेज दिया है।
कौन है भाजयुमो का नेता बताने वाला
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े व्यक्ति की पहचान राहुल निवासी जमालपुर थाना कासना गौतमबुद्ध नगर के रूप में हुई है।
क्या है मामला
राहुल अपनी स्विफ्ट डिजायर कार तेज गति से चला तो रहा ही था हूटर भी बजाते हुए बिलासपुर से सिकंदराबाद रोड की ओर मंडी श्यामनगर जा रहा था। उसे दनकौर पुलिस ने रोककर चेक किया और पूछताछ की तो उसने खुद को भारतीय जनता युवा मोर्चा युवा मोर्चा गाजियाबाद का नेता बताया और पुलिस पर रोब झाड़ने लगा। उसने जांच कर रहे पुलिस कर्मियों से बदतमीजी भी की। वह शराब के नशे में बुरी तरह से धुत्त था। कार का कागजात मांगने पर वह नहीं दिखा सका। कार से संबंधित कोई कोई कागजात उसके पास नहीं था।
पुलिस ने की कार्रवाई
अपने साथ अभद्र व्यवहार होते देख और राहुल की नशे में होने से असहज स्थिति के कारण पुलिस ने कार को सीज कर उसका मेडिकल परीक्षण कराया। नशे में धुत्त होने, होकर वाहन चलाने, शांति व्यवस्था में अवरोध पैदा करने के आरोप में पुलिस ने उसे सीआरपीसी की धारा 151 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।