×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

नोएडा में गार्डंस गैलेरिया मॉल के बार में पार्टी के दौरान महिला स्टाफ से ‘बैडटच’, कंपनी निदेशक अरेस्ट

नोएडा (federal bharat news):  नोएडा के सेक्टर 38 ए में स्थित विवादित और बदनाम गार्डंस गैलेरिया मॉल के बार में एक और शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक पार्टी के दौरान भवन कंसल्टेंसी कंपनी के निदेशक ने एक महिला सहकर्मी के साथ अश्लील हरकतें कीं। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
शराब पीकर की अश्लील हरकतें, किया बैड टच
पुलिस के अनुसार महिला कर्मचारी ने बताया कि सेक्टर-63 स्थित भवन कंसल्टेंसी कंपनी की तरफ से 26 अक्टूबर को गार्डेंस गैलेरिया मॉल के टाइम मशीन रेस्तरां-बार में पार्टी थी। अन्य कर्मचारियों के साथ महिला भी पार्टी में शामिल होने के लिए आई थी। आरोप है कि शराब पीने के बाद कंपनी निदेशक भूपेंद्र कुमार ने महिला के साथ अश्लील हरकत की। विरोध करने पर भी उसने हरकतें बंद नहीं की। पार्टी के दौरान गलत तरीके से महिला को छुआ।
विरोध करने पर दी थी धमकी
बताया जाता है कि विरोध करने पर आरोपी ने उसे कंपनी से बाहर निकालने और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। महिला के साथ आए अन्य कर्मचारी इस दौरान निदेशक की हरकतों पर चुप रहे। यह देखकर महिला बार से बाहर निकल आई। पीड़िता के अनुसार, वह कई दिनों तक घटना के तनाव में घर पर रही। इसके बाद सेक्टर-39 थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत दी। जांच में पुलिस ने बार के अंदर और बाहर के सीसीटीवी फुटेज देखे हैं। फुटेज से अहम तथ्य पुलिस को मिले हैं। नोएडा के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने कहा कि महिला की शिकायत पर कारवाई की जा रही है।
अक्सर सवालों में रहता है मॉल
अक्सर सवालों में रहने वाले मॉल का रेस्तरां-बारगार्डेंस गैलेरिया मॉल के रेस्तरां-बार में शराब के नशे में मारपीट-झगड़े की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं। 23 सितंबर को डांस करने के दौरान हुए झगड़े में मॉल की पार्किंग में फायरिंग हुई थी। इसमें खुर्जा का बीजेपी नेता व उसके दो साथी गिरफ्तार हुए थे। दो माह पहले भी पार्टी करने आई महिला के साथ अभद्रता की घटना सामने आई थी। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की थी। इसके पहले जुलाई में गाजियाबाद के दो पुलिसकर्मी यहां पार्टी करने आए थे और फायरिंग की थी।

 

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close