आरक्षण की आग में जला बांग्लादेश : हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर ‘भागीं’, भारत में शरण लेने की संभावना
नई दिल्ली(फेडरल भारत न्यूज/एजेंसी) : बांग्लादेश में भारी हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना सरकारी आवास भी छोड़ दिया और सेना के हेलीकाप्टर से अपनी बहन रेहाना के साथ ‘सुरक्षित’ स्थान के लिए रवाना हो गईं। उनके भारत में शरण लेने की चर्चाएं हैं।
शेख हसीना का इस्तीफा, सेना करेगी राज
बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर शुरू हुआ प्रदर्शन पूरी तरह से हिंसा में तब्दील हो चुका है। हिंसा के बीच सोमवार को पड़ोसी देश में तख्ता
पलट हो गया। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर चली गई हैं।
सेना प्रमुख बोले, अब हम करेंगे शासन
बांग्लादेश सेना के प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सेना प्रमुख ने कहा, “पीएम शेख हसीना के इस्तीफा के बाद अब सेना शासन करेगी। अंतरिम सरकार का गठन करके देश चलाएंगे। हमारे देश का नुकसान हो रहा है।संपत्ति का नुकसान हो रहा है। मुझे दायित्व दीजिए, मैं सब संभाल लूंगा।” उन्होंने प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि तोड़फोड़-आगजनी मारपीट से दूर रहिए। आप लोग हमारे साथ मिलकर चलेंगे, तो हालात सुधरेंगे।
शेख हसीना के दफ्तर में लगाई आग
न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद प्रदर्शनकारियों ने अवामी लीग चीफ शेख हसीना के दफ्तर को भी आग के हवाले कर दिया है। इसके बाद प्रदर्शनकारी पीएम आवास में घुस आए।
देशभर में लगाया गया कर्फ्यू
इस बीच सरकार ने हिंसा पर काबू पाने के लिए देशभर में कर्फ्यू लगा दिया है। स्कूल-कॉलेजों और मार्केट में 3 दिनों की छुट्टी का ऐलान किया गया है। हिंसा को देखते हुए कई ट्रेनों का आपरेशन अगले आदेश तक रोक दिया गया है। कपड़ा फैक्ट्रियों में भी ताला लग गया है। पुलिस ने लोगों को जहां तक हो सके, घरों में रहने को कहा है। देशभर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।