पारिवारिक विवाद में दी जान : सुपरटेक इकोसिटी में बैंक मैनेजर की आत्महत्या मामले में पत्नी गिरफ्तार
नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : सेक्टर 137 स्थित सुपरटेक इकोसिटी सोसाइटी में रहने वाले कोटक महिंदा बैंक के मैनेजर की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। पारिवारिक विवाद के बाद बैंक मैनेजर ने 04 अगस्त को 7वीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इलाज के दौरान हुई थी मौत
थाना सेक्टर-142 क्षेत्र के अंतर्गत सुपरटेक इको सोसायटी निवासी साहिल सब्बरवाल पुत्र यशपाल उम्र लगभग 35 वर्ष ने सातवीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट की बालकनी से नीचे कूद गए थे। उन्हें घायलावस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी।
बड़ी बहन ने कराई थी रिपोर्ट दर्ज
इस घटना के संबंध में मृतक की बड़ी बहन ने मृतक की पत्नी नेहा अग्रवाल के के विरुद्ध आत्महत्या को उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। छानबीन के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी श्रीमती नेहा गिरफ्तार कर लिया। झगड़े की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।