×
उत्तर प्रदेशएजुकेशनगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा

बैंक ऑफ बड़ौदा ने जीएल बजाज के मेधावी छात्रों को शैक्षणिक, ऑल-राउंडर और खेल उत्कृष्टता पुरस्कारों से किया सम्मानित

ग्रेटर नोएडा : बैंक ऑफ बड़ौदा ने जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के छात्रों को उनकी असाधारण शैक्षणिक, सर्वांगीण प्रदर्शन और खेल में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार प्रदान किए। इस समारोह में जीएल बजाज इंस्टीट्यूट की निदेशक डॉ. सपना राकेश, बैंक ऑफ बड़ौदा के श्री कमल किशोर कुडिया, सुश्री पूजा चौधरी और श्री सौरभ अग्रवाल ने छात्रों को सम्मानित किया। पुरस्कारों में ₹31,000 का चेक और मान्यता प्रमाण पत्र शामिल था।

अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार रीना प्रजापति (पीजीडीएम बैच 24), ऑल-राउंडर पुरस्कार रानीता दास (पीजीडीएम बैच 24), और खेल उत्कृष्टता पुरस्कार निशांत वर्मा (बीटेक इंजीनियरिंग) को प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में डॉ. सपना राकेश ने छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया। श्री कमल किशोर कुडिया ने बैंक ऑफ बड़ौदा की युवा प्रतिभाओं को समर्थन देने की प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया।

कार्यक्रम का समापन डॉ. अरविंद कुमार भट्ट द्वारा शिक्षा में समग्र विकास के महत्व पर आधारित प्रेरक टिप्पणी से हुआ।

admin_federal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close