ग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊ

बैंकर्स की बैठक : डीएम की सख्त हिदायत, बैंकों को दलालों से मुक्त करें, प्रबंधक विशेष निगरानी रखें

नोएडा(गौतमबुद्धनगर) : केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के सौजन्य से संचालित की जा रही विभिन्न ऋण योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बैंकर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आर्थिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने में सभी बैंकर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी बैंकर्स राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते हुए प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार के सौजन्य से संचालित की जा रही विभिन्न ऋण योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर ऋण स्वीकृत करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

ऋण योजनाओं के निष्पादन में तत्परता बरतें
डीएम ने कहा कि सभी बैंकर्स सरकार की विभिन्न ऋण योजनाओं के अंतर्गत विभागीय अधिकारियों के माध्यम से उन्हें जो आवेदन पत्र प्राप्त हो रहे हैं, उनमें तत्परता के साथ निर्णय लेते हुए पात्र लाभार्थियों को अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध कराएं ताकि सभी पात्र लाभार्थी जनपद की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता दर्ज करा सकें और सरकार की मंशा के अनुरूप उन्हें ऋण प्राप्त हो सके। साथ ही कहा कि यदि किसी लाभार्थी का आवेदन किन्ही कारणों से निरस्त होता है तो उसकी पूर्ण जानकारी संबंधित विभाग को उपलब्ध करायें, ताकि उसमें सुधार कराया जा सकें।

ग्राहकों से मधुर व्यवहार करें बैंकर्स
बैंकों के प्रतिनिधियों से कहा कि बैंक में आने वाले ग्राहकों के साथ मधुर व्यवहार रखते हुए उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाए एवं बैंक अधिकारी इस पर भी विशेष ध्यान रखें की बैंक में ग्राहकों के कार्यों के लिए कोई भी दलाल सक्रिय न रहे। ग्राहकों का काम सीधा बैंक अधिकारी एवं कर्मचारियों के माध्यम से ही सुनिश्चित कराया जाए। डीएम ने महत्वपूर्ण बैठक में समीक्षा करते हुए पाया कि जिले का सीडी रेशों गत तिमाही 65.21 प्रतिशत रहा, जिसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों के कार्यों की सराहना की और कहा कि कई बैंक ब्रांचों का सीडी रेशों 60 प्रतिशत बहुत कम आ रहा है।

जिलाधाकिरी मनीष कुमार ने आइजीआर पोर्टल के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि आइजीआर पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का निर्धारित समय अवधि में शिकायतकर्ता से वार्ता कर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आधार कार्ड सेंटर्स की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में 90 आधार सेवा केंद्र जो संचालित हैं, उनका भी अधिकारियों के माध्यम से समय-समय पर निरीक्षण किया जाए कि सभी आधार सेवा केंद्र पूर्णतः संचालित हैं, ताकि सभी की आधार से संबंधित समस्याओं निवारण आसानी के साथ होता रहे।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, अग्रणी जिला मुख्य प्रबंधक इन्दु जैसवाल, सभी बैंकर्स एवं अन्य सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया।

Mukesh Pandit

Tags

Related Articles

Back to top button
Close