बार मालिकों और कमर्चारियों का प्रशासन ने कसा नकेल
बार मालिकों और कर्मचारियों के चरित्र सत्यापन के लिए अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
बार मालिकों और कमर्चारियों का प्रशासन ने कसा नकेल
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में आबकारी आयुक्त के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस आयुक्त (पीसी) और जिलाधिकरी (डीएम) के नेतृत्व में गार्डेन गैलेरिया माल के लास्ट लेमन पब (बार) में बाउंसरों की मारपीट से घायल युवक की अस्पताल में मौत के बाद प्रशासन अब बार मालिकों और इसके कमर्चारियों पर नकेल कसने की तैयारी में है। इस दुखद घटना को ध्यान में रखते हुये बृहस्पतिवार को संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार मेरठ ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी बार/होटल/रेस्टोरेंट के अनुज्ञापियों (लाइसेंसधारकों) के साथ बैठक की।
बैठक की अध्यक्षता संयुक्त आबकारी आयुक्त ने की। बैठक में गार्डेन गैलेरिया माल के लास्ट लेमन पब में घटित घटना को दृष्टिगत रखते हुये यह निर्णय लिए गए कि किसी भी बार में बाउंसरों को नही रखा जाएगा। सभी बार लाइसेंसधारकों को निर्देश दिया गया कि वे ग्राहकों से विन्रम व्यवहार रखें और किसी तरह का दुर्व्यवहार नहीं करें। यदि जिले में किसी भी बार में ऐसा होता पाया जाता है तो सम्बन्धित बार के विरूद्ध नियमानुसार कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने बैठक में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि किसी बार में किसी व्यक्ति द्वारा कोई अव्यवस्था पाई जाती है या कोई मारपीट या लड़ाई जैसी कोई घटना घटित होने की संभावना रहती है तो तत्काल पुलिस और आबकारी विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को सूचित करें न कि खुद से कोई कार्यवाही करने की चेष्टा करें। उन्होंने जिले के बार लाइसेंस धारकों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा बार स्वामी व बार से सम्बन्धित सभी कर्मचारियों की लिस्ट फोटो और आधारकार्ड 100 रूपये के स्टाम्प पेपर पर दो सेटों में तत्काल आबकारी कार्यालय में जमा कराएं, ताकि सबका चरित्र सत्यापन कराया जा सके। बैठक का संचालन जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने किया।