×
एजुकेशन

बरेली कॉलेज के कर्मियों ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को याद किया

बरेली कॉलेज बरेली में आज कर्मचारियों के द्वारा शहीद भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरु याद किया गया जिसमें कर्मचारियों ने सालों से बंद पड़े आज़ाद छात्रावास की कॉलेज प्रशासन से बदहली की मांग की।

फेडरल भारत डेस्क:बरेली कॉलेज : कर्मचारी कल्याण सेवा समिति बरेली कॉलेज के बैनर तले आज बरेली कॉलेज को राज्य / केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग और अस्थाई कर्मियों को नियमित करने की मांगो को लेकर 79 वें दिन आंदोलन आज जारी रहा ,आज आंदोलन को शहीद भगत सिंह और राजगुरु ,सुखदेव जी को श्रद्धासुमन अर्पित करने को एक विचार गोष्ठी आजाद होस्टल में चन्द्र शेखर आजाद जी की प्रतिमा के समक्ष रख कर कर्मियों ने अपने विचार रखे ,केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग और अस्थाई कर्मियों को नियमित करने की मांगो को लेकर 79 वें दिन आंदोलन आज जारी रहा ,आज आंदोलन को शहीद भगत सिंह और राजगुरु ,सुखदेव जी को श्रद्धासुमन अर्पित करने को एक विचार गोष्ठी आजाद होस्टल में चन्द्र शेखर आजाद जी की प्रतिमा के समक्ष रख कर कर्मियों ने अपने विचार रखे , कि कोई प्रवंधन की जिम्मेदारी वाला नहीं है एडवांस हम नहीं दे सकते , जिसके वाद 4 बजे जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में लड़ रहे है

 

 

 

 

उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश प्रकाश जी से मुलाकात की तब उन्होंने कहा कि प्राचार्य ही व्यवस्था कर सकते है , कर्ममचारियों ने तय किया कि कल हम लोग प्राचार्य का घेराव करेंगे , हर साल होली पर एडवांस कुछ रुपये मिल जाते है जिनसे त्योहार हो जाता है लेकिन इस बार प्रवन्ध समिति का बहाना बनाकर कर्मियों के सामने समस्या खड़ी कर दी है , जितेंद्र मिश्रा का कहना है कि कमिश्नर साहव से मांग है कि रिसीवर नियुक्त करें , आज आंदोलन में कुलदीप ,जयवीर ,जयप्रकाश पाठक ,संजीव पटेल , दीपक कुमार , रेखा , मुन्नी वेगम , सूर्य प्रकाश शर्मा , दयाशंकर , गंगा प्रसाद , जसवीर , राजराम ,रामु , मुकेश शर्मा , चन्द्रसेन ,राकेश , राकेश बाल्मीकि पूरण लाल ,भीकम सिंह गुर्जर ,आदि कर्मचारी मौजूद रहे , कर्मियों ने एक ज्ञापन भी प्राचार्य को दिया

सर्वेश कुमार

Tags

Related Articles

Back to top button
Close