बरेली: बसपा के पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह का निधन
बरेली में बसपा के पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह का मांगलवार की दोपहर को निधन हो गया। वह कैंट व बिथरीचैनपुर से विधायक रह चुके थे । पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह बीते तीन साल से बीमार चल रहे थे। बरेली में पवन विहार स्थित अपने आवास पर वह डॉक्टरों की देखरेख में थे, जहां मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 15 पर उन्होंने आख़री सांस ली। उनके निधन होने की खबर मिलते ही उनके सभी समर्थक पवन विहार में उनके आवास पर एकत्रित होना शुरू हो गए। शाम को पूर्व विधायक का अंतिम संस्कार की जाएगा।
बरेली: वीरेंद्र सिंह विधयाक जिले के काफी प्रभावशाली नेताओं में आते थे। वह बरेली के जाने माने बिल्डर भी थे। उन्होंने शहर में कई कॉलोनियां भी बनाई जिनमें आशीष रॉयल पार्क शामिल है । बिथरीचैनपुर में भगनापुर गांव के निवासी वीरेंद्र सिंह ने राजनीति में अपना पहला कदम 1995 में निर्विरोध बीडीसी सदस्य निर्वाचित होकर रखा था और उसके बाद में वह बिथरीचैनपुर के ब्लॉक प्रमुख भी बने।
विधयाक वीरेंद्र सिंह ने वर्ष 2007 में बसपा से टिकट लेकर कैंट से विधानसभा का चुनाव लड़ा और निर्वाचित भी हुए परन्तु साल 2012 में वह कैंट की जगह बिथरीचैनपुर से बसपा के टिकट पर ही विधानसभा का चुनाव लड़े एवं आंवला से मौजूदा बीजेपी सांसद,उस समय के सपा के प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप को चुनाव में हराकर जीत गए । लेकिन 2017 में विधानसभा चुनाव में वीरेंद्र सिंह चुनाव हार गए। लेकिन उन्होंने बसपा का साथ नहीं छोड़ा और वह बाद मे बसपा मे ही बने रहे। उन्होंने अपने भाई देवेंद्र सिंह को बिथरीचैनपुर से ब्लॉक प्रमुख बनवा दिया। भाई की पत्नी नीरू पटेल को बसपा के शासनकाल में जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाया।