×
राजनीति

बरेली महापौर डॉ. उमेश गौतम चुने गए यूपी के महापौर परिषद के अध्यक्ष, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दी बधाई.

बरेली के महापौर डा. उमेश गौतम को एक और बड़ी उपलब्धि हाथ लगी । उमेश गौतम को महापौर परिषद का निर्भीरोध अध्यक्ष के लिए चुना गया है। लखनऊ में निर्वाचन कार्यक्रम के दौरान प्रदेश भर के मेयर मौजूद थे। सूत्रों से खबर है की चुनाव के लिए कई और दावेदारों के खड़े होने की चर्चा हो रही थी मगर डॉ. उमेश गौतम का नाम सामने आते ही किसी ने भी नामांकन नहीं कराया। महापौर अध्यक्ष बनने के बाद डा. उमेश गौतम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले है। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने उन्हें बधाई दी। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सहित आदि लोग मौजूद रहे।

फेडरल भारत डेस्क: आज मंगलवार को लखनऊ में महापौर परिषद की शुरुआत हुई। जिसमे प्रथम सत्र की शुरुआत उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा द्वारा की गई । महापौर परिषद अधिवेशन में समस्त उत्तर प्रदेश के सारे नगर निगम के महापौर उपस्थित हुए। अधिवेशन के दूसरे प्रकरण में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने सम्बोधन किया। इसके बाद बरेली के मेयर डा. उमेश गौतम को उत्तर प्रदेश के महापौर परिषद का अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा हो गई । बाद में डा. उमेश गौतम को उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा समेत अन्य लोगों ने प्रदेश भर से बधाईयाँ दी।

उत्तर प्रदेश में महापौरों के अधिकार बढ़ाने की बात कही.

बरेली के मेयर उमेश गौतम को उत्तर प्रदेश महापौर परिषद का अध्यक्ष चुन लिया गया। महापौर परिषद अध्यक्ष चुने जाने के बाद डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि वह संविधान के 74वें संशोधन को यूपी में प्रभावशाली ढंग से लागू करवाने की मांग करेंगे ताकि मेयर के अधिकारों को बढ़ाया जा सके। साथ ही एक राष्ट्र, एक निकाय, एक नियमावली बनाए जाने पर जोर दिया गया।

मेयर डा. उमेश गौतम ने कहा कि जब तक महापौर मजबूत नहीं होंगे। तब तक नगर निगम कभी मजबूत नहीं होंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि दिनेश शर्मा ने कहा कि महापौर बुद्घजीवियों का प्रतिनिधित्व करते रहते हैं। इसलिए उन सब के लिए नामुमकिन सा कुछ भी नहीं होता। नगर क्षेत्रों में स्वच्छता का स्वरूप दिखते रहना चाहिए। सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि महापौर का पद काटों का ताज होता है, लेकिन जब महापौर राजनीति के साथ साथ सामाजिक कार्य करते रहेंगे तो उनके लिए बहुत आसानी रहेगी। बरेली के महापौर ने सरकार की बिभिन्न योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने में अहम योगदान है।
वहीं मेयर का कहना है कि केंद्र सरकार ने ये कानून मेयर के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए बनाया है लेकिन उत्तर प्रदेश में इसे पूर्ण रूप से लागू नहीं किया गया है। इस विषय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन जी से चर्चा की जाएगी। साथ ही नगर निगमों की सभी समस्याओं का तेजी से समधान किया जाएगा। महापौरों के साथ बैठकर शहरों के विकास पर चर्चा कर योजनाएं बनायंगे और उस पर तेजी से कार्य किया जाएगा।

सर्वेश कुमार

Tags

Related Articles

Back to top button
Close