बरेली: मुरादाबाद मंडल के डीआरएम ने किया बरेली जंक्शन का निरीक्षण
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के डीआरएम तरुण प्रकाश ने शुक्रवार व शनिवार को बरेली जंक्शन का निरीक्षण किया उनका यह दौरा फायर सेफ्टी लेकर को हुआ । उन्होंने आते ही पहले पार्सल घर का निरीक्षक किया। जिसमें चीफ पार्सल सुपरवाइजर सीपीएस के काम में लापरवाही होने व रिकॉर्ड में कमियों मिलने के चलते उन्हें तत्काल रूप से अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिया। डीआरएम तरुण प्रकाश ने शनिवार को भी जंक्शन के अन्य विभागों का निरीक्षण किया जिसमें ड्यूटी पर मौजूद ना होने पर (सी आई टी) को भी तत्काल रूप से अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिया। इससे पहले ही जंक्शन पर पूरी रात खलबली मची रही। सभी अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने रिकॉर्ड्स संभालने में जुटे गए । शनिवार को निरीक्षण के बाद डी आर एम मुरादाबाद वापस चले गए ।
बरेली :मुरादाबाद मंडल की ट्रेनों में हो रही लगातार गड़बड़ियों की घटनाओं से रेलवे अलर्ट है। ऐसी घटनाएं ना हो इसके लिए काफी सावधानी बरती जा रही है। इसी क्रम में शनिवार की शाम को डीआरएम तरुण प्रकाश और सीनियर डिवीज़नल इंजीनियर कुलवंत सिंह श्रमजीवी एक्सप्रेस से बरेली जंक्शन पहुंच गए। उनके साथ सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा भी जंक्शन पहुंची। डीआरएम ने आते ही सबसे पहले पार्सल घर का निरीक्षण कर लिया । पार्सल घर में लगे फायर उपकरण को चेक कराया। चीफ पार्सल सुपरवाइजर फायर उपकरण को नहीं चला पाए । वाणिज्य विभाग में भी कुछ रिकॉर्ड व्यवस्थित न होने पर कड़ी नाराजगी जताई। सुबह तक रिकॉर्ड पूरा करने को निर्देश दिए। शनिवार को डीआरएम ने जंक्शन के सभी विभागों का निरीक्षण किया। फायर और सेफ्टी से जुड़े बिंदुओं पर मुख्यता से निरीक्षण किया जाएगा। सीपीएस द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर डीआरएम ने सीपीएस को जमकर फटकार लगाई। डीआरएम ने पार्सल होकर आई गाड़ियों को भी चेक किया। वह देखना चाह रहे थे कि पार्सल होकर आई गाड़ियों में कहीं पेट्रोल तो नहीं। इसलिए उन्होंने जंक्शन पर खड़ी एक बाइक की उन्होंने पैकिंग खोली दी और सीपीएस से वाइक की चाबी मांगी। लेकिन सीपीएस डीआरएम को चाबी नहीं दे पाए। काफी ढूंढने के बाद भी चाबी नहीं मिली सकी । इन सब लापरवाहियों से गुस्साए डीआरएम ने सीपीएस अनिल कुमार को सस्पेंड कर दिया है।
मुरादाबाद स्टेशन पर सीपीएस को निलंबित करके आए थे बरेली
बरेली आने से ठीक पहले डीआरएम तरुण प्रकाश ने मुरादाबाद स्टेशन का अचानक निरीक्षण कर लिया । वहां भी उन्होंने पार्सल घर चेक किया था। मुरादाबाद के पार्सल घर में सीपीएस से उन्होंने जब बाइक की चाबी मांगी और बाइक को चेक किया तो उसमें पेट्रोल मिला । इससे ट्रेन में आग लगने की संभावना अधिक थी रेलवे नियमनुसार बाइक में पेट्रोल बिल्कुल नहीं होना चाहिए। बाइक में पेट्रोल होने की वजह से डीआरएम ने मुरादाबाद के पार्सल सीपीएस को भी निलंबित किया था। डीआरएम मुरादाबाद मंडल तरुण प्रकाश ने बताया कि सीपीएस के रिकार्ड्स में कई कमियां सामने आई थी.
डी आर एम से बातचीत
फेडरल भारत से वार्ता के दौरान डी आर एम तरुण प्रकाश ने बाताया की फायर सेफ्टी को लेकर लगातर दौरा चल रहा है क्योंकि कुछ घटनाएं सामने ऐसी आई है जो लापरवाही के कारण हुई है रेलकर्मियों को सस्पेंड करने का कोई उद्देश्य हमारा नहीं था पर गड़बड़ियों को नज़रअंदाज़ बिल्कुल नहीं किया जा सकता. रेलवे की तरफ से सुरक्षा को लेकर जो कदम उठाना पड़े उसको अवश्य उठायेंगे.वहीं बरेली स्टेशन पर स्वचलित सीढियाँ जल्द ही शुरू हो जायँगी. कोविड के चलते कई विकास कार्य रोक दिए जिनको फिर शुरू कर दिया गया है.है.इस मौके पर सीनियर डिवीज़नल इंजीनियर कुलवंत सिंह भी मौजूद रहे।