बरेली: नाईट कर्फ्यू की पुलिस ने ड्रोन से की निगरानी
कोविड अस्पताल फुल होने के बाद निजी कोविड अस्पतालों में भी मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू
पुलिस ने दूसरे दिन ड्रोन से की नाइट कर्फ्यू की निगरानी
बरेली में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है शनिवार को 203 संक्रमित की पुष्टि हो चुकी है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया. लगातार शहर में घूमने वाले लोगों से पूछताछ की गई व 2000 से ज्यादा चालान किये गए. जो लोग रात में बिना वजह घूम रहे हैं, उनको पुलिस प्रशासन वापस घर भेज रहे हैं, प्रशासन द्वारा , बड़ा बाजार , चौकी चौराहा अयूब खान चौराहा, कोहरापीर पर पैदल मार्च कर ड्रोन से निगरानी की गई ।
स्वास्थ्यकर्मियों में भी तेजी से फैल रहा है कोरोना
कोरोना संक्रमण का खतरा स्वास्थ्यकर्मियों में भी तेजी से फ़ैल रहा है। जिनमें कोविड ड्यूटी स्टाफ अलावा वे स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं जो नॉन कोविड ड्यूटी में तैनात हैं । कुछ दिन पहले सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं शनिवार को आई रिपोर्ट में भी कुछ और स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं,इनमें से कुछ सरकारी अस्पतालों में भी कार्यरत हैं और कुछ निजी अस्पताल के कर्मचारी भी पॉजिटिव मिले हैं।
डीएम बोले 847 बेड उपलब्ध हैं अभी
बरेली के डीएम नीतीश कुमार ने पत्रकार भी वार्ता में कोविड अस्पतालों में 847 बेड मौजूद होने की बात कही, निजी अस्पतालों और का अधिग्रहण भी कर लिया गया हैं । सैंपल बढ़ाए गए है, जांच रिपोर्ट 24 घंटे में उपलब्ध कराई जा रही है।