बरेली
Trending

बरेली: निर्वाचन अधिकारी सहित कई लोग निकले कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में लगातार कोरोना कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से बरेली के जिला अधिकारी नीतीश कुमार ने रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया. शुक्रवार की रात बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवान आईजी डीआईजी और एसपी सिटी ने शहर का भ्रमण किया जो लोग अपनी गाड़ियों से निकल कर जा रहे थे उनसे पूछताछ भी की जो लोग बिना मास्क के निकले उनको मास्क पहनने के लिए भी कहा गया।वहीं बरेली में 103 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसमें 26 कोरोना संक्रमित पिछले 24 घंटे में मिले हैं , वर्तमान में बरेली में सक्रिय मामले की संख्या कुल संख्या 708 है।

बरेली: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव नजदीक है, वही पंचायत चुनाव के निर्वाचन अधिकारी और उनके साथ गए अधिकारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं,ऐसे में तो पंचायत चुनाव किस तरीके से कराया जाएगा, ये एक बड़ा सवाल है
निर्वाचन अधिकारी फरीदपुर योगेश पांडे,एआरओ हीरालाल पटेल, सूर्य प्रकाश पाठक कंप्यूटर ऑपरेटर विकलांग कल्याण विभाग अमित सिंह एआरओ फरीदपुर के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, इन सभी के कोरोना संक्रमित होने से पूरे स्वास्थ्य विभाग के साथ निर्वाचन आयोग में खलबली मच गई है.
पंचायत चुनाव वाले सभी केंद्रों पर कोरोना से बचाव के लिए इंतजाम भी किए जा रहे हैं,शहर की जनता में अब एक डर का माहौल पैदा होता जा रहा है, शहर में रात्रि कर्फ्यू लगने से पहले पुलिस की चेतवानी पर दुकानदार जल्द ही अपनी दुकानें बंद करके जाने लगे ।दूसरी तरफ बरेली जंक्शन और रोडवेज पर भी लोग आने से बचते दिखाई दिए यात्रियों ने कहा की कोरोना महामारी से बचने के लिए रात्रि कर्फ्यू का निर्णय लिया गया है, हम सभी को जंक्शन और रोडवेज पर आने के लिए कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन यह हम सब के लिए एक बेहतर निर्णय प्रशासन द्वारा लिया गया है।

सर्वेश कुमार

Tags

Related Articles

Back to top button
Close