उत्तर प्रदेशमहराजगंजलखनऊ

रहें सतर्कःअपरिचित व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध हो तो तुरंत सूचना दें

अपराध नियंत्रण के मद्देनजर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भारत-नेपाल सीमा पर की गोष्ठी

महराजगंज। जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने संबंधि पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि अगर कोई अपरिचित व्यक्ति जो काफी समय से गांव में रह रहा हो और उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगे तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित हल्का प्रभारी, बीपीओ और थाना प्रभारी को दें। जिले के दोनों वरिष्ठ अधिकारी यहां 66 बीएन एसएसबी कैंम्प नेपाल-बार्डर कैंप में आयोजित इंडो-नेपाल बॉर्डर गोष्ठी में मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि ऐसा अपरिचित व्यक्ति जो देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हो तो भी उसके बारे में संबंधित अधिकारियों को अवगत कराएं ताकि उसके खिलाफ अबिलंब कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि इसके बारे में गांव के अन्य लोगों को भी जागरूक किया जाना चाहिए।

कई निर्देश दिए गए

उन्होंने गोष्ठी के दौरान एसएसबी एवं पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बातचीत करते हुए तस्करी और अपराधों के रोकथाम के लिए नियमित रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाने, रूटीन पैदल गश्त, वाहन चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों आदि की चेकिंग प्रभावी तरीके से कराने तथा बार्डर क्षेत्र मे विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। गोष्ठी में मौजूद लोगों को मानव तस्करी, नशीली दवाओं, अवैध शराब, अवैध तरीके से वस्तुओं, सामानों के आयात-निर्यात आदि अन्य अपराधों के बारे में सूचनाओं से अवगत कराने के लिए कहा गया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close