×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

Fog in Noida : घर से निकलने से पहले बरतें सावधानी, दिसंबर के आखिरी सप्ताह में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में छाया घना कोहरा

नोएडा : अगर आप नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घर से निकल रहे हों तो ये खबर आपके लिए है। क्योंकि घने कोहरे ने पूरे जिले को अपनी चपेट में ले लिया है। आने वाले दिनों में भी इसी तरह का कोहरा आसमान में छाया रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक आज सुबह का तापमान छह डिग्री से भी कम दर्ज़ किया गया। ऑफिस आने वाले लोगों को विजिबिलटी कम होने की वजह से बड़ी दिक्कतों का सामना करने पड़ रहा है। क्रिसमस खत्म होने के बाद मंगलवार को ऑफिस खुलने की वजह से सड़क पर वाहनों का दवाब देखने को मिला। वाहन घने कोहरे की वजह से सड़क पर धीरे धीरे रेंगते हुए चलते दिखाई दिए।

इस सप्ताह कोहरे से नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह कोहरे से राहत नहीं मिलेगी। अभी आने वाले दिनों में इसी तरह घना कोहरा देखने को मिलेगा। अभी तापमान और नीचे जायेगा और हाड़ कंपाती ठंड दस्तक देगी। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार नव वर्ष पर भी सर्दी से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close