Fog in Noida : घर से निकलने से पहले बरतें सावधानी, दिसंबर के आखिरी सप्ताह में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में छाया घना कोहरा
नोएडा : अगर आप नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घर से निकल रहे हों तो ये खबर आपके लिए है। क्योंकि घने कोहरे ने पूरे जिले को अपनी चपेट में ले लिया है। आने वाले दिनों में भी इसी तरह का कोहरा आसमान में छाया रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक आज सुबह का तापमान छह डिग्री से भी कम दर्ज़ किया गया। ऑफिस आने वाले लोगों को विजिबिलटी कम होने की वजह से बड़ी दिक्कतों का सामना करने पड़ रहा है। क्रिसमस खत्म होने के बाद मंगलवार को ऑफिस खुलने की वजह से सड़क पर वाहनों का दवाब देखने को मिला। वाहन घने कोहरे की वजह से सड़क पर धीरे धीरे रेंगते हुए चलते दिखाई दिए।
इस सप्ताह कोहरे से नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह कोहरे से राहत नहीं मिलेगी। अभी आने वाले दिनों में इसी तरह घना कोहरा देखने को मिलेगा। अभी तापमान और नीचे जायेगा और हाड़ कंपाती ठंड दस्तक देगी। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार नव वर्ष पर भी सर्दी से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।