×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

बरतें सावधानीः सोशल मीडिया पर अपरिचित से भूल कर भी नहीं करें दोस्ती, हो सकता है हादसा

अपरिचित से दोस्ती का खामियाजा भुगता एक किशोरी ने, हो गई दुष्कर्म का शिकार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

नोएडा। सोशल मीडिया पर किसी अपरिचित से भूलकर भी दोस्ती नहीं। वरना इसका खामियाजा आप को भुगतना पड़ सकता है। वह ऐसा भी हो सकता है जिसे ताजिंदगी भुलाया नहीं जा सकता। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 39 नोएडा की पुलिस ने ऐसे ही व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसने सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती का नाजायज फायदा उठाया।

कौन है पकड़ा गया आरोपी

थाना सेक्टर 39 की पुलिस ने आज बृहस्पतिवार को पहले से दर्ज भादवि की धारा  363/376 और 5/6 पोक्सो एक्ट अधिनिमय के अंतर्गत फरार आरोपी जुबैर खान निवासी मोहल्ला कोटला थाना कोतवाली देहात जिला हापुड़ उम्र करीब 20 वर्ष को विभिन्न स्रोतों व गोपनीय सूचना के आधार पर बोटेनिकल बस स्टैंड नोएडा से गिरफ्तार गया है। पुलिस इसे जून से ही तलाश रही थी।

क्या है मामला 

पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार जुबैर ने नाबालिग लड़की (पीड़िता) से  इस्ट्राग्राम के माध्यम से दोस्ती कर ली। दोस्ती होने के बाद उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उससे साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने मामले को दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close