×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

रहें सावधानः किसी अंजान व्यक्ति को हाथ नहीं लगने दें अपना फोटो, हो सकता है दुरुपयोग

पुलिस ने शादीशुदा महिलाओं के फोटो एडिटकर अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने के आरोप में किया गिरफ्तार

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 49 नोएडा की पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो शादीशुदा महिलाओं के फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो और वीडियो को वायरल करता था।

फर्जी आईडी भी बनाता था

पकड़ा गया व्यक्ति फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर महिला के मोबाइल नंबर को सोशल मीडिया (फेसबुक, व्हाट्स एप्प आदि) पर डालकर लज्जा का भी आरोपी भी है।

कहां से हुआ गिरफ्तार

थाना सेक्टर 49 पुलिस ने मंगलवार को  निर्माणाधीन फ्लाईओवर एलीवेटड रोड के पिलर नं0 10 सेक्टर 41 ग्राम अगाहपुर नोएडा से शिव कुमार मिश्र निवासी हिंगोटा थाना भारूहा सुमेरपुर जिला हमीरपुर को गिरफ्तार किया। वह वर्तमान में भगत जी मकान सेक्टर 41 आगाहपुर नोएडा थाना सेक्टर 49 नोएडा में रहता था।

क्या है मामला

मंगलवार को एक महिला ने संबंधित थाने में रिपोर्ट लिखाई कि कोई व्यक्ति फेसबुक पर उसकी कई आईडी बनाकर धमकी देता है। उसकी बेटी का मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर अपलोड कर फोटो अनजान लोगो के साथ एडिट कर उसमें अश्लील गाने और अश्लील वीडियो डालकर बदनाम करने कर रहा है।  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की तो मामले का खुलासा हो गया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close