बरतें सावधानीः राह चलते समय नहीं करें मोबाइल फोन पर बात, लुटेरों के हो सकते हैं शिकार
नोएडा में सक्रिय है मोबाइल लुटेरों का गिरोह, पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लूट के 22 मोबाइल फोन किए बरामद
नोएडा। यदि राह चलते आप की आदत मोबाइल फोन बातचीत करने की है तो इस आदत को बदल दीजिए। हो सकता है फोन पर बात करते देखकर कोई लुटेरा आप का मोबाइल फोन ही लूट ले। इन दिनों नोएडा में मोबाइल फोन लुटेरों का गिरोह सक्रिय है। थाना सेक्टर 39 नोएडा की पुलिस ने ऐसे ही दो लुटेरों को गिरप्तार कर उनके पास से लूट के विभिन्न कंपनियों के 22 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
कौन मोबाइल फोन के लुटेरे
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 39 की पुलिस को इधर कई दिनों से गोपनीय सूचना मिल रही थी कि नोएडा में मोबाइल फोन कुछ लुटेरों का गिरोह सक्रिय है। ये लुटेरे मोटर साइकिल पर सवार होकर मोबाइल फोन लूट को लूट लेते हैं। पुलिस ने इस सूचना पर जब अमल किया और संदिग्ध लोगों की जांच पड़ताल के लिए चेकिंग अभियान चलाया तो शशि चौक दादरी रोड से आज मंगलवार को दो लोग पकड़ लिए गए। उनकी पहचान सलमान उर्फ सल्लू (उम्र 23 वर्ष) निवासी ग्राम सौलाना थाना धौलाना जिला हापुड़ और दूसरे की पहचान साहिल (उम्र 21 वर्ष) निवासी उस्मान कालोनी डासना थाना मंसूरी जिला गाजियाबाद के हुई है।
क्या हुआ इनके पास से बरामद
पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से विभिन्न लोगों से लूटे गए विभिन्न कंपनियों 22 मोबाइल फोन, तमंचा, तीन कारतूस और लोगों से लूटपाट करने उपयोग करने वाली मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
कैसे करते थे लूटपाट
इन लुटेरों के शिकार अक्सर वही लोग होते थे जो राह चलते मोबाइल फोन पर बातचीत करते जाते थे। ऐसे लोगों के सुनसान स्थान पर पहुंचते ही ये मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोबाइल फोन को झपटकर या लूटकर भाग जाते थे। वे प्रायः तमंचा दिखाकर भी लोगों को लूट लेते थे। लुटने वाला व्यक्ति चुपचाप उस समय तमाशा देखने के अलावा कुछ कर नहीं सकता था। क्यों कि स्थान ही सुनसान होता था।
सलमान और साहिल के खिलाफ गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न थानों में मोबाइल लूट, झपटमारी के कई मुकदमें दर्ज हैं।