crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊ

रहें सावधान : बॉटनिकल गार्डन और सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशनों पर मोबाइल चोरों का गिरोह सक्रिय, साइंटिस्ट का महंगा मोबाइल बाल-बाल बचा

नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : मेट्रो में सफर करते समय पूरी सावधानी बरतें। नोएडा के बॉटनिकल गार्डन और सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशनों पर मोबाइल चोरों के ऐसे शातिर गिरोह सक्रिय हैं, जो पलक झपकते ही आपके बैग अथवा जेब से मोबाइल उड़ा ले जाते हैं। बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर सी डॉट कंपनी में कार्यरत साइंटिस्ट का मोबाइल सर्तकता से बच गया। इससे पहले दर्जनों लोग गिरोह का शिकार हो चुके हैं।
क्या था वाकया
सेक्टर 34 निवासी रविकुमार बुधवार की शाम दिल्ली के छत्तरपुर से नोएडा के सेक्टर 34 लौट रहे थे। रवि कुमार सीडॉट कंपनी में बतौर साइंटिस्ट सेवारत हैं। छत्तरपुर से उन्होंने नोएडा आने के लिए पहले मैजेंटा मेट्रो पकड़ी और बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर 34 जाने के लिए ब्लू लाइन मेट्रो को इंटरचेंज किया। इंटरचेंज के दौरान मेट्रो में काफी भीड़-भीड़ रहती है। रवि कुमार ने बताया कि वह अपने मोबाइल से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान 34 जाने के लिए दूसरी मेट्रो इंटरचेंज की ओर आई और मोबाइल अपनी जेब में रख लिया।
हाथ झटक कर भागा चोर
रविकुमार ने बताया कि जैसे ही उन्होंने चढ़ने के बाद अपनी पॉकेट में हाथ डाला, जेब में पहले से ही किसी और का हाथ पाकर वह दंग रह गए, वह पॉकेट से उनका मोबाइल निकाल रहा था। रविकुमार ने उसका हाथ पकड़ लिया, लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोर ने उनका हाथ झटका और निकल गया। उन्होंने शोर भी मचाया, लेकिन तब तक चोर नौ दो ग्यारह हो चुका था। बॉटनिकल गार्डन और सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन पर मोबाइल चोरी के दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं।
सीआइएसएफ के हवाले है सुरक्षा
मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के हवाले है। परंतु सीआइएसएफ प्रवेश के समय ही मेटल डिटेक्टर लगाकर लोगों की चेकिंग करता है। मेट्रो में यात्रा करते समय अथवा मेट्रो स्टेशनों पर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है, जो मोबाइल व लैपटाप चोरी करने वालों की धरपकड़ कर सके।
इंटरचेंज के कारण अधिक भीड़भाड़
बॉटनिकल गार्डन और सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशनों पर पीक आवर्स में काफी भीड़भाड़ रहती है। बॉटनिकल गार्डन पर एयरपोर्ट लाइन से लोग इलेक्ट्रानिक सिटी के लिए चेंज करते हैं, जबकि सेक्टर 52 मेट्रो से ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन के लिए इंटरचेंज किया जाता है। अपने गंतव्य पर जाने के लिए लोग काफी जल्दबाजी में रहते हैं। इसी का मोबाइल चोर फायदा उठाते हैं और लोगों का कीमती मोबाइल उड़ा ले जाते हैं।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close