रहें सावधानः यदि पीजी व हॉस्टल में रह रहे हों तो रहें सावधान, आपका लैपटॉप व मोबाइल फोन हो सकता है गायब़
पीजी व हॉस्टल से पलक झपकते ही लैपटॉप व मोबाईल फोन गायब करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना बीटा-2 की पुलिस ने एक ऐसे अंतर्राज्यीय गिरोह के चार बदमाशों को दबोचा है जो पीजी एवं हॉस्टल में रह रहे लोगों के मोबाइल फोन और लैपटॉप पलक झपकते ही चुरा लेता था। इनके पास से काफी मात्रा में चोरी किए गए लैपटॉप, व मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी (एडीसीपी) अशोक कुमार ने आज सोमवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान जानकारी दी कि 26 व 27 मार्च की रात में थाना बीटा-2 पुलिस ने पीजी (पेइंग गेस्ट) व हॉस्टल से रह विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों के मोबाइल फोन, लैपटॉप व अन्य सामानों की चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार बदमाशों को पुलिस ने थाना बीटा-2 क्षेत्र के रियान गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान सिराज निवासी खुशहाल नगर, अंजुम पैलेस के पास, थाना ब्रह्मपुरी, जिला मेरठ, दूसरे वजाहत निवासी कीरतपुर, थाना कीरतपुर, जिला बिजनौर, तीसरे साहब आलम निवासी कीरतपुर, थाने कीरतपुर, जिला बिजनौर और चौथे राहिल निवासी 747, आजाद नगर, रूड़की, थाना गंगनहर, जिला हरिद्वार, उत्तराखण्ड के रूप में हुई है।
कैसे देते हैं अपराध को अंजाम
एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं। वे किसी भी पीजी और हॉस्टल में बेधड़क होकर घुस जाते हैं और मौका ताड़कर विद्यार्थियों व अन्य लोगों के लैपटॉप, मोबाइल फोन एवं अन्य कीमती सामान को पलक झपकते ही चुराकर गायब हो जाते थे। वे सुबह-सुबह ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
पूछताछ में क्या बताए पुलिस को
पकड़े गए आरोपियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। अब तक हुई पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने और गिरोह के अन्य सदस्यों ने दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, प्रयागराज, लखनऊ सहित विभिन्न स्थानों पर स्थित विभिन्न पीजी और हॉस्टलों में घुसकर चोरी को अंजाम दे चुके हैं। सिराज, वजाहत, साहब आलम घूम-फिरकर रेकी करते थे। फिर अपने मनमाफिक हॉस्टल व पीजी में रह रहे लोगों को शिकार बना लेते थे। राहिल इन लोगों द्वारा चुराए गए लैपटॉप को बेंच देता था। वह लैपटॉप या उनके पार्ट्स निकालकर रूड़की में स्थित अपनी दुकान पर बेचने का धंधा करता था। उन्होंने थाना बीटा-2 क्षेत्र के अल्फा-2 में लोगों के घर से 8 सितंबर 2022 को लैपटॉप चुराया। बीटा-1 क्षेत्र के पीजी से 22 दिसंबर को दो लैपटॉप व दो मोबाइल फोन चुराए थे, पुलिस ने इन्हें बरामद कर लिया है।
विभिन्न जिलों से पुलिस जुटा रही जानकारी
उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास बरामद लैपटॉप के बारे में प्रयागराज, लखनऊ, गाजियाबाद जिलों और दिल्ली से जानकारी जुटाई जा रही है।
क्या हुआ बरामद
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से और उनकी निशादही पर चोरी के 23 लैपटॉप, 13 बाडी लैपटॉप, 11 की बोर्ड, 12 लैपटॉप डिसप्ले, 8 चार्जर और 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।