रहें सावधानः सक्रिय है बिजली के उपकरण, बैट्री व इन्वर्टर चोरी करने वाला गिरोह
पुलिस ने गिरोह के पांच सक्रिय सदस्यों को किया गिरफ्तार, चोरी किए गए भारी मात्रा में सामान बरामद
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना रबूपुरा की पुलिस ने एक ऐसे चोर गैंग का खुलासा किया है जो बिजली के उपकरण, बैट्री और इन्वर्टर चोरी करने में माहिर थे। पुलिस ने गिरोह के पांच बदमाशों को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी किए गए काफी मात्रा में सामान बरामद हुआ है।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को थाना रबूपुरा पुलिस ने बिजली के उपकरण, बैट्री व इन्वर्टर चोरी की कई घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस टीम ने रात में चेकिंग के दौरान यमुना एक्सप्रेस-वे के नीचे फलैदा कट के पास से पांच लोगों पंकज निवासी मौहल्ला मालियान, कस्बा व थाना ककोड़, जिला बुलंदशहर दूसरे सतीश निवासी ग्राम मिर्जापुर, थाना रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर तीसरा बब्लू निवासी मोहल्ला टंकीवाला, कस्बा व थाना रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर, चौथे आदिल निवासी मोहल्ला आजादनगर, कस्बा व थाना रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर और पांचवे शाहरूख निवासी मोहल्ला आजादनगर, कस्बा व थाना रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर शक के आधार पर रोककर पूछताछ की तो गिरोह का खुलासा हुआ। पुलिस ने इन्हें फौरन गिरफ्तार कर लिया।
कैसे खुला मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 मार्च को नेपाल सिंह ने इन्वर्टर-बैट्री चोरी होने की तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। 3 अप्रैल को आकाश सिंह ने बिजली के पोल चोरी होने की शिकायत की। इस पर भी अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। फिर सतेन्द्र सिंह ने भी बिजली के तार और उसके उपकरण चोरी हो जाने की शिकायत की। इस शिकायत पर भी थाना रबूपुरा पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
पुलिस टीम का गठन
इतने लोगों की शिकायत के बाद पुलिस चौकन्नी हो गई। इन मामलों के खुलासे के लिए थाना रबूपुरा पुलिस ने टीम का गठन कर चोरी के मामलों के खुलासे के लिए तेजी से जांच शुरू कर दी। गठित टीम ने चोरी के मामलों का खुलासा कर चोरी किए काफी मात्रा में माल बरामद कर उपरोक्त पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। यही नहीं, चोरी के लिए जिस गाड़ी का प्रयोग किया गया था उसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पकड़े चोरी के आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में अनेक मामले दर्ज हैं।