सावधान नोएडा में 300 रुपए किलो मिलेगा टमाटर, बारिश ने बिगाड़ दिया घरों का बजट
नोएडा : टमाटर को सब्जियों का राजा कहा जाता है, पर बिना टमाटर के सब्जी का स्वाद अधूरा है । आज टमाटर के जो दाम है, उन्होंने आसमान छू रखा है । हर किसी को टमाटर खरीदने के लिए कई बार सोचना पड़ रहा है । घर तो घर सड़कों पर मौजूद ढाबों से भी टमाटर गायब हो गया है। किसी समय टमाटर की कीमत 10 रुपए प्रति किलो होती थी,पर आज 10 रुपए में एक टमाटर भी नसीब नहीं हो रहा । इन दिनों टमाटर ने घरों का बजट हिला कर रख दिया है । उत्तर प्रदेश में तो टमाटर के दामों ने आसमान छू लिए हैं। दिल्ली से सटे नोएडा में टमाटर का रेट सुनकर तो आप अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे, यहां टमाटर 247 रुपए प्रति किलो बिक रहा है । बुलंदशहर में टमाटर के दाम 257 हैं अभी बारिश और भी टेंशन बढ़ा सकती है और टमाटर के दाम और भी बढ़ सकते हैं। कई जगह टमाटर 100 से नीचे भी है । जैसे मुजफ्फरनगर और अमेठी जैसे जिलों में टमाटर के रेट 80 से 90 रुपए प्रति किलो चल रहे हैं , पर इन सबके बीच ये तय है की आने वाले समय में हर सब्जी में पड़ने वाला टमाटर अभी और टेंशन देने वाला है।