सावधान, आप भी हो सकते है ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार, बचने के लिए पूरी खबर पढ़े
ग्रेटर नोएडा: बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी 2 में रहने वाले एक युवक के साथ ऑनलाइन समलैंगिक चैट ऐप से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। युवक ने समलैंगिक ऐप पर चैट और दोस्ती करने के चक्कर में दो लाख रुपए गँवा दिए। दरअसल मामला यह है की ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी 2 में रहने वाले एक युवक ने ऑनलाइन समलैंगिक ऐप पर दोस्ती और चैटिंग करना शुरू कर दिया चैटिंग के दौरान युवक ने अपने कुछ अश्लील फोटो शेयर कर दिए। जालसाजों ने युवक की उन अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर दो लाख रुपए की मांग की। युवक ने तनाव में आकर जालसाजों को दो लाख रुपए भेज दिए। परन्तु ठगों ने फोटो डिलीट नहीं किया, युवक और पैसों की मांग करने लगे। जालसाज ऐसे ही समलैंगिक ऐप से चैट करके काफी लोगों को ठग चुके है। युवक ने थाना बिसरख में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने विक्की, अमित, भोला व विशाल नाम के युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
कैसे बचे ऑनलाइन ठगों से
पिछले कुछ दिनों में ऑनलाइन ठगी के बहुत से मामले सामने आये है। ज्यादातर मामले ग्रेटर नोएडा के ही बताये जा रहे है। इन दिनों चल रहे कई फ्रेंडशिप ऐप के जरिए धोखाधड़ी का बड़ा नेटवर्क ग्रेटर नोएडा में सक्रिय है। ऐसे ठगों से बचने के लिए आपको सावधान रहना होगा और कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। किसी भी चैट ऐप से चेटिंग के दौरान अपने फोटो शेयर ना करे। किसी भी ऑनलाइन दोस्त को व्यक्तिगत जानकारी देने से बचें