गोमांस तस्करः पांच महीने के बाद पकड़ में आया फरार गोमांस का तस्कर
लोगों ने मांस से भरे वाहन को पकड़कर किया था पुलिस के हवाले, मालिक छोड़कर गया था, मांस की जांच कराने पर गोवंश का निकला
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना जेवर की पुलिस ने पांच माह से फरार चल रहे एक गोमांस तस्कर को गिरफ्तार किया है। वह मांस से भरे वाहन को छोड़कर फरार हो गया था। मांस की लैब में जांच कराने के बाद वह गोमांस निकला था।
कौन है गोमांस का तस्कर
पुलिस ने जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है कि उसकी पहचान मोहम्मद शारीक कुरैशी निवासी मोहल्ला टंकी वाला कस्बा, थाना जेवर गौतमबुद्ध के रूप में हुई है। वर्तमान में वह मकान नंबर 712 सेक्टर 55 बल्लबगढ़ फरीदाबाद में रहता था। पुलिस ने इसे
कैलाश अस्पताल से 100 मीटर आगे गोपालगढ़ की ओर से गिरफ्तार किया।
क्या है मामला
बीते साल 15 दिसंबर को कस्बा जहांगीरपुर में कुछ लोगों ने एक होण्डा अमेज वाहन को पकड़कर जेवर पुलिस के हवाले कर दिया था। इस गाड़ी को छोड़कर वह भाग गया था। गाड़ी में मांस भरा हुआ था। मांस की प्रयोगशाला में जांच कराने पर वह गोवंश का निकला। पुलिस ने गोवध अधिनियम की धारा 3/5/8 के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।