मुठभेड़ में गोमांस तस्कर घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पैर में गोली लगने से हुआ घायल, इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया
नोएडा। गोमांस तस्कर और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने घायलावस्था में उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। कल चेकिंग के दौरान वह भाग गया था जबकि उसे तीन साथियों को पुलिस ने पकड़ लिया था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज सोमवार को चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस और गोमांस तस्कर के बीच थाना क्षेत्र के सेक्टर-62, छोटा डीपार्क के पास पुलिस से मुठभेड़ हो गई। एक कथित गोमांस तस्कर जुनैद निवासी डासना, थाना मसूरी, जिला गाजियाबाद को पुलिस ने रोका तो उसने पुलिस पर गोली चला दी। अपनी रक्षा में पुलिस ने जवाबी गोली चलाई तो गोली उसके पैर में लगी। इससे वह घायल होकर गिर गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा, दो कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि कल रविवार की शाम को थाना सेक्टर-58 पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो पिकअप गाड़ी में करीब 1500 किलोग्राम गोमांस पकडा गया था। इसके साथ तीन आरोपी रिजवान, शहजाद और सिराज को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस का कहना है कि घायल बदमाश इन्हीं गोतस्करों का साथी है जो मौके से भाग गया था। आज सोमवार को चेकिंग के दौरान इसको रोकने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस टीम पर गोली चलाकर भागने का प्रयास किया। पकड़े गए सभी आरोपी गोमांस तस्कर हैं जो डासना और हापुड़ से गोमांस लाकर गाजीपुर, दिल्ली में तस्करी करते हैं। इनके आपराधिक इतिहास की और अन्य जानकारी पुलिस कर रही है।