उत्तर प्रदेशनोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

CM Yogi Noida Visit : सीएम योगी के नोएडा आने से पहले सड़क पर पुलिस, :संघन चेकिंग अभियान जारी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार (8 दिसंबर) को गौतमबद्ध् नगर आ रहे है। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा में एक कॉलेज के निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उनके आगमन को देखते हुए नोएडा पुलिस अलर्ट हो गई है। गुरुवार को नोएडा पुलिस ने संघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने मेट्रो स्टेशन व मार्केट में संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। भीड़भाड़ वाले इलाके व मेट्रो स्टेशनों पर पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड टीम भी मौजूद रही। इसके अलावा वाहनों की चेकिंग भी की गई। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में पीएससी की तीन कंपनी तैनात रहेगी।

योगी आदित्यनाथ कॉलेज के निजी कार्यक्रम के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। तीनों अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ योगी आदित्यनाथ गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के सभागार में बैठक करेंगे। नोएडा अथॉरिटी में चल रही एसआईटी की जांच रिपोर्ट के बारे में भी मुख्यमंत्री बैठक कर सकते हैं। इससे अलग शासन स्तर पर 15 मामलों की जांच की जा रही है। बता दें कि नोएडा अथॉरिटी में हुए मुआवजा वितरण घोटाले की जांच एसआईटी कर रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यमुना अथॉरिटी के तहत बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की भी समीक्षा बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि जल्द से जल्द इस काम को पूरा करने में यमुना अथॉरिटी और संबंधित कंपनी काम कर रही है। ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही पहली उडान को हरी झंडी दिखा सकें।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close