दीपावली से पहले प्रदूषण को लेकर गंभीर हुआ नोएडा प्राधिकरण, मुख्य मार्गों पर शोधित जल का छिड़काव कराया
नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : नोएडा में वायु प्रदूषण की समस्या को लेकर नोएडा विकास प्राधिकरण गंभीर नजर आ रहा है। वायु प्रदूषण के नियंत्रण के लिए मुख्य मार्गों पर मंगलवार 15 अक्टूबर को 20 टैंकरों के माध्यम से शोधित जल का छिड़काव कराया गया। इससे सड़कों पर उड़ने वाली धूल पर प्रभावी नियंत्रण में मदद मिलेगी। साथ ही 12 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनों के जरिए लगभग 340 किमी तक मुख्य मार्गों पर सफाई कराई गई। दीपावली पर प्रदूषण की स्थिति काफी विकट हो जाती है और वायु की गुणवत्ता काफी खराब होने से मानव स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ता है।
नोएडा में ग्रेप लागू
नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में Granded Response Action Plan(GRAP) लागू किया गया है। इसके अंतर्गत मंगलवार को प्राधिकरण की 14 टीमों ने विभिन्न सेक्टरों और ग्रामों में 40 से अधिक पर स्थलीय निरीक्षण किया और लोगों को ग्रेप की गाइडलाइंस एवं एनजीटी के नियमों के अनुपालन के संबंध में जागरूक किया। साथ ही 20 टैंकरों के माध्यम से 63.58 किमी लंबाई में शोधित जल का छिड़काव किया गया।
527 टन सीएंडडी वेस्ट मलबे का उठान
प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार, नोएडा के विभिन्न स्थानों से कुल 527 टन सीएंडडी वेस्ट मलबे का उठान और निपटान किया गया। प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए 38 एंटी स्मॉग गन का संचालन किया जा रहा है। प्राधिकरण की 14 टीमों द्वारा वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए विभिन्न निर्माण परियोजनाओंस मार्गों एवं खुले स्थानों का निरीक्षण किया जाएगा। जिन निर्माण स्थलों पर निर्माण सामग्री को ग्रीन नेट से ढककर, पानी का छिड़काव व निर्माण स्थलों के चारों ओर मेट्रो शीट, ग्रीन कारपेट और एनजीटी के आदेशों व नियमों का उल्लंघन पाया जाएगा, दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कारवाई की जाएगी।