×
Uncategorizedउत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडा
Trending

प्रधानमंत्री के “परीक्षा पर चर्चा ” कार्यक्रम से पहले गौतमबुद्धनगर भाजपा ने घोषित किया कार्यक्रम का चार्ट सामाजिक संस्था अतुल्य फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित होंगे ये कार्यक्रम

ग्रेटर नोएडा: तिलपता चौक के निकट अंसल सोसाइटी में स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा ने गौतमबुद्धनगर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में घोषणा कर दी है। भारतीय जनता पार्टीसामाजिक संस्था अतुल्य फाउंडेशन के सहयोग से जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी। प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने बताया कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के निमित 20 जनवरी को सामाजिक संस्था अतुल्य फाउंडेशन के सहयोग से ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल में आर्ट एवं ड्राइविंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रथम व द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा और पचास अन्य विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिये जाएँगे। भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र नागर ने बताया कि आर्ट एवं ड्राइंग प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा, साथ ही उनको प्रधानमंत्री के ”परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम के माध्यम से परीक्षा के संबंध में टिप्स भी मिलेंगे। 27 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कक्षा नौ से बारह के विद्यार्थियों के साथ ”परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम परीक्षा के संबंध में टिप्स भी देंगे। महामंत्री धर्मेंद्र कोरी व चेतन वशिष्ठ ने बताया कि जनपद गौतमबुद्ध नगर के इंटरमीडिएट तक के सभी विद्यालयों में ”परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम को स्क्रीन लगाकर दिखाया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी करमबीर आर्य ने बताया कि जनपद में परीक्षा पर चर्चा के लिये प्रधानमंत्री जी के द्वारा लिखी पुस्तक का वितरण पूरे जनपद में किया जा रहा है।

 

 

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close