गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

पांच त्योहारों की श्रृंखला का प्रारंभ, धनतेरस पर नोएडा के बाजार में उमड़ी भीड़, 1500 करोड़ के व्यापार की संभावना

ग्रेनो वेस्ट (federal bharat news) : पांच पर्वों की शृंखला के प्रथम पर्व धनतेरस पर लोगों ने बाजारों में  जमकर खरीदारी की। ज्वेलर्स से लेकर बर्तन, कपड़ों, मिठाइयों की दुकानों में बड़ी संख्या में ग्राहक पहुंचे रहे हैं। बाजार को इन त्योहारों से काफी उम्मीदें हैं। एक अनुमान के अनुसार धनतेरस, दिपावली,  भाई दौज के आदि पांच दिन के त्योहारों पर नोएडा के बाजारों में 1500 करोड़ के व्यापार की संभावना है।
धनतेरस पर खरीदारी शुभ
धनतेरस महत्वपूर्ण पर्वों में से एक है। इस दिन चांदी का सिक्का, बर्तन खरीदना शुभ माना गया है। इस दिन खरीदारी का भी शुभ मुहूर्त माना दाता है। ज्योतिषाचार्य अरुण प्रकाश शर्मा के अनुसार, धनतेरस का शुभ मुहूर्त त्रयोदशी तिथि के आरंभ 29 अक्तूबर की सुबह 10 बजकर 32 मिनट से त्रयोदशी तिथि के समापन 30 अक्टूबर दोपहर 1 बजकर 15 मिनट तक रहेगा। धनतेरस में खरीदारी के दो मुहूर्त बन रहे हैं। धनतेरस के दिन त्रिपुष्कर योग बन रहा है। इस योग में खरीदारी करना बहुत शुभ रहेगा, इसलिए खरीदारी का पहला मुहूर्त का योग सुबह 6 बजकर 31 मिनट से अगले दिन यानी 30 अक्तूबर को सुबह तक 10 बजकर 31 मिनट पर रहेगा। इस योग में की गई खरीदारी करने से चीजों में तीन गुणा वृद्धि होती है।
शुभ मुहूर्त में करें खरीदारी
दूसरा खरीदारी का शुभ मुहूर्त अभिजीत मुहूर्त बन रहा है और इस योग में खरीदारी करने से शुभ फल की प्राप्ति होगी। 29 अक्तूबर के दिन 11 बजकर 42 मिनट से दोपहर 12 बजकर 27 मिनट के बीच खरीदारी करें। वहीं, अगर बात की जाए पूजन-अर्चन की तो उसका शुभ मुहूर्त मंगलवार यानी आज सुबह 6 बजकर 31 मिनट से 8 बजकर 44 मिनट तक और शाम 6 बजकर 31 से 8:12 तक रहेगा। इस समय पूजन अर्चन से आपको धनतेरस पर देवताओं का पूर्ण लाभ मिलेगा और मनोकामनाएं भी पूरी होंगी।
7000 करोड़ के व्यापार की संभावना
उधर, व्यापारियों को इन त्योहारों से अच्छे व्यापार की आशा है। एक अनुमान के अनुसार, त्योहारी उत्सव में नोएडा के बाजारों में लगभग सात हज़ार करोड़ रुपये का व्यापार होने की संभावना है। कैट दिल्ली एनसीआर के संयोजक एवं सेक्टर 18 मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन के अनुसार, धनतेरस, दिपावली,  भाई दौज आदि पाँच दिन के त्योहारों पर नोएडा के बाजारो मे1500 करोड़ के व्यापार की उम्मीद। एफएमसीजी सामान, उपभोक्ता वस्तुएं, खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक्स, बिजली उपकरण और सामान, रसोई के सामान और अन्य उपकरण, उपहार की वस्तुएं, स्वर्ण आभूषण, व्यक्तिगत उपभोग्य वस्तुएं, मिष्ठान्न-नमकीन ,होम फर्निशिंग, कपड़ा, रेडीमेड वस्त्र, फैशन परिधान, कपड़ा, टेपेस्ट्री, बर्तन, बिल्डर्स हार्डवेयर, जूते, घड़ियां, फर्नीचर और फिक्स वस्त्र, वस्त्र, सौंदर्य प्रसाधन, सौंदर्य उत्पाद, मोबाइल और उसके सहायक उपकरण, लकड़ी और प्लाईवुड, पेंट और कांच, दूध और दूध उत्पाद, डेयरी उत्पाद, किराना, खाद्यान्न, खाद्य तेल, दालें, साइकिल और उसके सामान, दीवार घड़ियां गोटा-जरी, साड़ी और ड्रेस मटेरियल आदि क्षेत्रों में बड़े व्यापार की संभावना है।पिछले सालो के व्यापार से इस बार नोएडा के बाज़ारों में बहुत ज़्यादा ग्राहक आ रहे हैं जिसे देखते हुए इस बार 7000 करोड़ से ज़्यादा का धन प्रवाह होने की आशा है ।

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close