बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र जारी, किया सोनार बांगला का वादा
भाजपा ने आज बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया .पार्टी ने इस घोषणा पत्र को तमाम वादों से संजोया है बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में अन्य वादों के साथ अपने संकल्प पत्र को सोनार बंगाल संकल्प पत्र नाम दिया है.रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया। साथ ही बीजेपी ने बंगाल के विजन वाले संकल्प पत्र को जारी किया।
फेडरल भारत डेस्क :वर्तमान गृहमंत्री अमित शाह ने इस रविवार को बंगाल को लेकर विजन बताने वाले घोषणा पत्र को जारी किया. घोषणा पत्र में सोनार बांगला बनाने का रोडमैप बताया है. अमित शाह ने कहा कि यह घोषणा पत्र बंगाल की 294 विधानसभाओं के क्षेत्र की जनता से मिली राय के आधार पर बनाया गया है.
अमित शाह ने कहा है कि हम पश्चिम बंगाल की जनता के द्वारा की गई अपेक्षाएं पूरी करेंगे. हम संकल्प ले रहे हैं. ये सिर्फ हमारी घोषणायें नहीं बल्कि हमारा बंगाल के लिए संकल्प है. की हम बंगाल को सोनार बांग्ला बनाएंगे. क्योंकि ये कोई कोरी कल्पना नहीं है. हमने संकल्प पत्र को अहम स्थान दिया है. अमित शाह ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि बंगाल को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए एक एंटी करेप्सन हेल्पलाइन की शुरुआत करेगी, जिससे कोई भी नागरिक कभी भी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री को पहुंचा पाएगा
बीजेपी का संकल्प पत्र
.शांति निकेतन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाने के
.हुगली नदी के किनारे घाट बनवाकर गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा.
पहले ही कैबिनेट में बंगाल के हर गरीब को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा.
.बंगाल को पर्यटन हब बनाने के लिए 1000 करोड़ का शुरुआती फंड जारी किया जाएगा.
. चाय बागान के श्रमिकों का वेतन बढ़ाकर 350 रुपये प्रतिदिन किया जाएगा.
.5 रुपये की कीमत पर दिन में तीन बार पोषण युक्त आहार मिले, अन्नपूर्णा रसोई शुरू की जाएंगी.
.हर तहसील में एकलव्य मॉडल रिहायशी स्कूल की स्थापना की जाएगी
.22,000 करोड़ की लागत से कोलकाता का विकास किया जाएगा.
.कोलकाता में 10 मल्टी लेवल पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे.
.उत्तर बंगाल, जंगलमहल और सुंदरवन क्षेत्र में 3 नए AIIMS बनाए जाएंगे.
. राज्य सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण देने का काम करेंगे.
. मछुआरों को सालाना 6,000 रुपये की सहायता देने का काम भाजपा सरकार करेगी.
. मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत तमाम तकनीकि शिक्षा की पढ़ाई बांग्ला भाषा में कराई जाएगी.
.पढ़ाई में बांग्ला भाषा को अनिवार्य किया जाएगा.