वहशीपन : हॉस्टल संचालक ने 11 सेकेंड में कर्मचारी को मारी सात लाठियां, वीडियो वायरल
ग्रेटर नोएडा (FBNews) : ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क इलाके के अन्नपूर्णा हॉस्टल के बेरहम संचालक द्वारा डंडे से कर्मचारी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें संचालन कर्मचारी पर किसी वहशी की तरह डंडे बरसा रहा है। उसके साथी भी हाथ में डंडा लिए हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी संचालक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
क्या है मामला
शहर में सैकड़ों की संख्या में हॉस्टल और पीजी हैं। इनमें रहने वालों के साथ आए दिन मारपीट और दुर्व्यवहार किए जाने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। ताजा घटना थाना नॉलेज पार्क इलाके में स्थित अन्नपूर्णा नाम के हॉस्टल की है, जहां हॉस्टल संचालक किसी बात पर कर्मचारी से इतना नाराज हो गया कि उसने 11 सेकेंड में कर्मचारी को सात डंडे मारे। उसके कुछ सहयोगी भी हाथ में लाठी लिए नजर आ रहे हैं। यह पता नहीं चल सका कि कर्मचारी को इस तरह से बेरहम संचालक को क्यों पीटा।
छात्र ने बनाया वीडियो
बेरहम हॉस्टल संचालक की कर्मचारी पर डंडे बरसाने की इस घटना का वीडियो हॉस्टल के एक छात्र ने शूट किया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस वीडियो वायरल होने के बाद मामले कू जांच में जुटी है। संचालक का नाम गौरव बताया जाता है। मामला दर्ज करके पुलिस ने गौरव की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया है।