×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओः व्यापक प्रचार-प्रसार करें संबंधित विभागों के अधिकारी

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत गठित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में दिए निर्देश

ग्रेटर नोएडा। प्रदेश की बच्चियों के प्रति प्रति सामाजिक एवं व्यवहारिक दृष्टिकोण में सकारात्मक परिवर्तन के उद्देश्य से चलाई जा रही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत गठित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. नितिन मदान ने की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

परामर्श सत्र भी करें आयोजन

बैठक में जिला टास्क फोर्स समिति के कार्यों की समीक्षा करने के बाद उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 की कार्य योजना में स्कूली छात्राओं के लिए सैनेट्ररी पैड वितरण, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, सामाजिक, मनोसामाजिक परामर्श सत्र का भी आयोजन कराने के लिए कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने सभी स्टेक होल्डर को निर्देश दिए कि वे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करे और कराएं। इससे समाज में बालिकाओं के प्रति सोच में बदलाव लाया जा सकेगा।

लिंगानुपात बढ़ा

बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सक्सेना ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. नितिन मदान को जानकारी दी कि गौतमबुद्ध नगर जिले में सेक्स रेशियो ऐट बर्थ (एसआरबी) वर्ष 2021 की तुलना में 912 से बढ़कर 2022 में 928 हो गया है। इस बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी गरिमा खरे, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सक्सेना सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close