विश्वासघातः मुंहबोली बहन को भगा ले गया पड़ोसी, दुष्कर्म भी किया
घटना के चार दिन के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, आखिर ये कौन हैं विश्वासघात करने वाले
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की थाना रबूपुरा पुलिस ने मुंहबोली बहन को बहला-फुसला कर भगा ले जाने वाले आरोपी और भगाने में सहयोग करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। भगाई गई पीड़िता नाबालिग है। पीड़िता को भगाने में पड़ोसी ही सहभागी बना। उसी के सहयोगी और बिचौलिया बन जाने से किशोरी को भगाने में कामयाब हुआ।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पहली मार्च को थाना रबूपुरी में मुकदमा अपराध संख्या 044/2023 धारा 363/376/368 भादवि0 व 3/4 व 16/17 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म करने के आरोपी प्रमोद निवासी मोहल्ला फूल बिहार कस्बा, थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर और उसे भगाने में सहयोग करने के आरोप में नागेन्द्र निवासी मौहल्ला फूल विहार कस्बा व थाना रबूपुरा को खेडा अण्डरपास के पास से गिरफ्तार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
क्या है मामला
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 27 फरवरी को थाना रबूपुरा पर पीड़िता के परिजन ने अपनी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने किशोरी को भगा ले जाने के मामले में पड़ोसी प्रमोद को नामजद किया था। इसके अलावा किशोरी को भगाने में सहयोग करने का आरोप नागेंद्र पर लगाया था।
मुंहबोली बहन बताता था आरोपी
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए प्रमोद का पीड़िता के घर आना-जाना था। वह पीड़िता को अपना मुंहबोली बहन बताता था। बाद में उसने पड़ोसी नागेंद्र की मदद से मुंहबोली बहन को भगा ले गया। उसने उसे शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया। बाद में उसे घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।