×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडादिल्लीनोएडानोएडा वेस्ट

विश्वासघातः जिस कंपनी ने विश्वास के साथ नौकरी दी उसी कंपनी में करते रहे सामानों की चोरी

पुलिस ने कंपनी के चार कर्मचारियों व चोरी का माल खरीदने वाले दो लोगों को दबोचा, 19 लाख रुपये का चोरी गया माल बरामद

नोएडा। जिस कंपनी ने विश्वास कर नौकरी दी उसी कंपनी में चार कर्मचारियों ने मिलकर लाखों रुपये कीमत के सामान की चोरी कर ली। चोरी के सामान को उन्होंने बेच भी दिया। पुलिस ने चोरी करने के आरोपी में कंपनी में काम करने वाले चार कर्मचारियों और माल खरीदने वाले दो लोगों को घटना के तीन दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों में कंपनी का एक सुरक्षा गार्ड भी शामिल है जिसके ऊपर माल और कंपनी के सुरक्षा की जिम्मेदारी थी।

किस कंपनी का है मामला, कौन हैं आरोपी

सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी (अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त) डॉ. राजीव दीक्षित ने यहां मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान बताया कि नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस ने 23 मई को Xiaolion Eloctronic Pvt Ltd कंम्पनी में लाखों रुपये मूल्य के ईयर फोन की चोरी करने और चोरी का माल खऱीदने के आरोप में दिनेश, अमरपाल यादव,  रजत कुमार शर्मा, सुरेंद्र,रवीश कुमार और प्रदीप नागपाल को ओमप्रकाश को डी पार्क के पास पार्किग से गिरफ्तार किया है। इनके पास से 308 पैकेटों में 6160 ईयरफोन बरामद किए गए हैं।

क्या है मामला

डॉ. दीक्षित ने बताया कि Xiaolion Eloctronic Pvt Ltd  कम्पनी के एचआर एडमिन ने अपनी कम्पनी में बनाए जा रहे ईयरफोन के भारी मात्रा में चोरी होने के बारे में थाना सेक्टर 63 में रिपोर्ट लिखाई थी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी और चोरी करने, चोरी का माल खरीदने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों ने क्या बताया पुलिस को

एडीसीपी ने बताया कि दिनेश, अमरपाल यादव, रजत कुमार, सुरेंद्र ने पूछताछ जानकारी दी है कि सुरेंद्र कम्पनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है। दिनेश, अमरपाल, रजत कम्पनी में मेंटिनेन्स में काम करते हैं। चारों एक राय होकर कम्पनी के स्टोर रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों से छेड़छाड़ कर कम्पनी का तैयार माल ईयरफोन गेट पर मौजूद सुरेन्द्र गार्ड की मदद से चुरा लेते थे। वे चोरी किए गए माल को कम दामों पर रवीश और प्रदीप को बेच देते थे। दोनों की करोलबाग में मोबाइल एसेसिरीज की दुकान है। उन्होंने बताया इससे पहले भी चारों लोगों ने मिलकर कम्पनी से चोरी किए गए माल को दोनों दुकानदारों को बेच चुके हैं।

कहां के रहने वाले हैं आरोपी

एडीसीपी ने बताया कि दिनेश (उम्र 24 वर्ष) गांव शेखपुर गढ़वाल थाना खानपुर जिला बुलन्दशहर का मूल निवासी है। वह वर्तमान में 25 फुटा रोड गली नंबर 21 सुभाष का मकान छिजारसी थाना सेक्टर 63 नोएडा में रहता था। अमरपाल यादव (उम्र 21 वर्ष) गांव जरगवां थाना रामघाट जिला बुलन्दशहर का मूल निवासी है वह भी वर्तमान में छिजारसी कालोनी थाना सेक्टर- 63 में रहता था। रजत कुमार (उम्र 26 वर्ष) गांव जोगी ओंदा थाना हिमपुर दिपा जिला बिजनौर का मूल निवासी है। वह वर्तमान में सूरज के मकान बीएच चौक के पास राहुल विहार थाना विजय नगर जिला गाजियाबाद में रहता था। सुरेन्द्र (उम्र 45 वर्ष) गांव जीराऊ थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर का मूल निवासी है। वह वर्तमान में गली नंबर-4 छिजारसी थाना सेक्टर-63 नोएडा में रहता था। रवीश कुमार (उम्र 42 वर्ष) निवासी एफ 17/30 सेक्टर 8 रोहिणी थाना सेक्टर- 8 दिल्ली में रहता था। वह  मूल निवासी मं0नं0 1064 सेक्टर 13 थाना सेक्टर 13 जिला करनाल हरियाणा का निवासी है। प्रदीप नागपाल (उम्र 50 वर्ष) फ्लैट नंबर 63 अम्बा एन्क्लेव सेक्टर 09 रोहिणी थाना प्रशान्त विहार दिल्ली का निवासी है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close