×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

विश्वासघातः घरेलू नौकरानी ने किया विश्वास का खून, मालकिन के घर में की लाखों की चोरी

कहां का है मामला, क्या सामान हुआ उसके पास से बरामद, पुलिस ने नौकरानी का क्या किया  

नोएडा। लोग विश्वास करें तो किस पर, यह सवाल, यह सवाल उस उठ गया जब पुलिस ने घरेलू नौकरानी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से सोने के जेवर समेत लाख रुपये से अधिक की नगदी बरामद कर ली है।

कहां का है मामला

नोएडा के टावर-3, पूर्वांचल रायल सोसाइटी, सेक्टर-137 की निवासी नीरजा नारायण ने थाना सेक्टर 142 की पुलिस को तहरीर दी कि उनकी देखरेख में लगी घरेलू सहायिका ममता देवी उनके आभूषण और एटीएम कार्ड से रुपये चोरी कर लिए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 113/22 भादवि की धारा 381 तहत एफआईआर दर्ज कर ली।

कहां की रहने वाली है घरेलू सहायिका

मुकदमा दर्ज होने के बाद घरेलू सहायिका के बारे में पुलिस ने पता लगाना शुरू किया। उसे आज रविवार को पुलिस ने घरेलू सहायिका ममता देवी को गिरफ्तार कर लिया। वह ग्राम भौराजपुर, थाना जाफरगंज, जिला फतेहपुर की मूल रूप से रहने वाली है और वर्तमान में सुनील शर्मा के किराये के मकान, अम्बेडकर पार्क के पास, हनुमान मन्दिर के पीछे, झण्डापुर, थाना साहिबाबाद, जिला गाजियाबाद में रहती है। पुलिस ने उसे थाना क्षेत्र के सेक्टर-142 एडवान्ट टावर के सामने, हाईवे पर परीचौक की ओर जाने वाले रास्ते पर से गिरफ्तार कर लिया।

क्या हुआ उसके पास से बरामद

पुलिस ने उसकी तलाशी में और उसकी निशानदेही पर एक सोने की हसली,  सोने के दो जोड़े बुन्दे, एक माला आर्टिफिसियल, आठ चांदी के सिक्के, एक सफेद मोतियों की कनौती,  सोने के दो कंगन, एक कंगन आर्टिफिसियल और एक लाख 90 हजार रूपये नगद बरामद किए हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close