विश्वासघातः दुकानदार के दिए सवा तीन लाख रुपये लेकर भाग गया नौकर
दस वर्षों से दुकान पर कर रहा था काम, सामान लाने के लिए दुकानदार ने रुपये दिए थे
नोएडा। थाना सेक्टर 58 नोएडा की पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने अपने दुकान के मालिक के साथ विश्वासघात कर तीन लाख 51 हजार रुपये लेकर भाग गया। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया है।
दो लाख 37 हजार रुपये बरामद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर 58 नोएडा की पुलिस ने आज बृहस्पतिवार को भागने के आरोप प्रदीप कोरी निवासी ग्राम हरसुंडी थाना जलालपुर जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश को खोडा तिराह से गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से दो लाख 37 हजार 300 रुपये बरामद कर लिया।
क्या है मामला, कैसे रुपये लेकर भागा
इस मामले में थाना सेक्टर-58, नोएडा में 16 जुलाई रिपोर्ट लिखाई गई थी। लिखाई गई रिपोर्ट के अनुसार सेक्टर-58 स्थित (भाईजी मार्केट) में ग्रोसरी की एक दुकान है। उस पर पिछले 8-10 वर्षो से प्रदीप कोरी निवासी ग्राम हरसुंडी थाना जलालपुर जिला हमीरपुर उ0प्र0 काम कर रहा था। इस कारण प्रदीप कोरी दुकानदार का विश्वास पात्र बन गया था। उसके दुकानदार का विश्वासपात्र होने के कारण ही दुकानदार ने 14 जुलाई को आरोपी प्रदीप को तीन लाख 25 हजार रूपये देकर गाजियाबाद से दुकान का सामान लेने के लिए भेजा था। लेकिन प्रदीप के मन में बेईमानी आ गई। उसने दी गई धनराशि लेकर भाग गया था। दुकानदार ने प्रदीप को काफी तलाशा लेकिन न तो वह दुकान पर लौटा न ही उसका कुछ पता चला। दो दिनों तक इंतजार के बाद दुकानदार ने उसके खिलाफ 16 जुलाई को मुकदमा दर्ज करा दिया। पांच दिनों से पुलिस उसे तलाश कर रही थी। आज वह खोड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया।