विश्वासघातः घरेलू सहायक ही निकला चोर, 15 लाख के गहने चुराकर भाग गया था
पुलिस ने चोरी के 24 घंटे बाद ही किया गिरफ्तार, चोरी गए कुछ गहने बरामद, कुछ को डेढ़ लाख में बेंच भी दिया था
नोएडा। अगर किसी को आप घरेलू सहायक रख रहे हों तो उसके बारे में छानबीन और पुलिस से वेरिफिकेशन जरूर करा लें। उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर भी रखें। भले ही वह आप का बहुत अधिक विश्वास अर्जित कर लिया हो। कब आप के साथ विश्वासघात कर दे, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।
घरेलू सहायक काबू, 15 लाख के गहने लेकर भागा था
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस ने थाना सेक्टर 126 नोएडा की पुलिस ने घर से ज्वेलरी चोरी के मामले की 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया। इस मामले में चोरी का आरोपी घरेलू सहायक ही निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी किए गए करीब 15 लाख रुपये मूल्य के गहने और कुछ गहनों को बेचकर जुटाए गए 1.50 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं।
कौन है आरोपी
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घर से गहने चुराने के आरोप में योगेन्द्र मूल निवासी ग्राम हैदराबाद नंगला शेख थाना अगोता जिला बुलन्दशहर वर्तमान में ग्राम गढी चौखंडी सेक्टर 68 नोएडा थाना फेस-3 को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से सोने के दो चैन, सोने का गले का सेट, सोने का कड़ा, सोने की अंगूठी, और डेढ़ लाख रुपये बरामद हुए हैं।
आठ साल से घरेलू सहायक था
योगेन्द्र ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह संबंधित घर में पिछले आठ साल से घरेलू सहायक के रूप समें साफ-सफाई का काम कर रहा था। घर की मालकिन के बाहर घूमने जाने पर उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया और गहने चुरा लिए। उसने कुछ गहने राह चलते लोगों को अपनी बहुत अधिक जरूरत बताकर बेच दिए हैं। घर की मालकिन ने शुक्रवार को थाना सेक्टर-126 में चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी।