विश्वासघातः देवर व फुफेरे भाई से शादी कराने के लिए दो किशोरियों का कराया अपहण
पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार, महिला पड़ोस की किशोरियों के परिवार से परिचित थी
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की थाना बिसरख पुलिस ने दो किशोरियों का अपहरण करने के आरोप एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस तीनों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। महिला पर आरोप है कि वह दोनों किशोरियों से अपने देवर और फुफेरे भाई की शादी कराना चाहती थी। इसी चक्कर में उसने किशोरियों से शारीरिक संबंध भी बनवा दिए।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 27 अप्रैल को थाना बिसरख पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर ग्लैक्सी वैगा गोल चक्कर के पास से जितेन्द्र कुमार निवासी ग्राम नगला लाले, थाना सैफई, जिला इटावा (उम्र 26 वर्ष) और सुदीप यादव निवासी ग्राम मानिकपुर, थाना अच्छेलदा, जिला औरैया वर्तमान निवासी मुकेश यादव का मकान, ग्राम पतवाडी, थाना बिसरख (उम्र 20 वर्ष) और वन्दना यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वे तीनों थाना बिसरख पर में भादवि की धारा 363/366/376 और 3/4 पोक्सो अधिनियम में दर्ज मुकदमें में वांछित थे।
क्या है मामला
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के ग्राम पतवाडी की रहने वाली दो किशोरियों के 13 अप्रैल को अपने घर से बिना बताए चले जाने के मामले में थाना बिसरख पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले की जांच के दौरान पुलिस टीम ने आसपास के लगभग 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक के। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से जानकारी और साक्ष्य एकत्र किए गए। लोकल इंटेलिजेंस से भी महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र की गई। इन जानकारियों के बाद आज शनिवार को जितेंद्र, सुदीप और वंदना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
किशोरियों की पड़ोसी है वंदना
जांच के दौरान पुलिस टीम को पता चला कि गुमशुदा किशोरियों के पड़ोस की रहने वाली वन्दना यादव अपने साथ उन्हें बहला-फुसला कर ले गई थी। वंदना अपने देवर सुदीप और फुफेरे भाई जितेंद्र कुमार के साथ जान-पहचान कराकर उनसे उनकी शादी कराना चाहती थी। दोनों किशोरियों को प्रेरित कर दोनों युवकों ने शारीरिक संबंध भी बनवा दिए। दोनों किशोरियों को पुलिस टीम ने सकुशल 26 अप्रैल को बरामद कर लिया था।