×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

विश्वासघातः सवारी बनकर बैठते थे, ड्राइवर की आंखों में मिर्च डाल लूट लेते थे वाहन

कौन हैं आरोपी, पुलिस ने क्या किया आरोपियों का, क्या हुआ इनके पास से बरामद  

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना फेस-2 नोएडा की पुलिस ने सवारी बनकर गाडियों में बैठकर चालक की आंखों में मिर्च डालकर चार पहिया वाहन छीनने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

कौन हैं आरोपी, क्या हुआ बरामद

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना फेस-2 सेंट्रेल नोएडा पुलिस ने 27 नवंबर को सवारी बनकर गाडियों में बैठकर चालक की आंखों में लाल मिर्च झोंककर चार पहिंया गाडी छीनने के आरोपियों  रोशन मिश्र निवासी आरसी 16 वंदना इन्कलेव प्राचीन मन्दिर के पास खोडा थाना खोडा जिला गाजियाबाद मूल पता ग्राम अलीपुर थाना अजीतमल जिला औरेया और अनिल कुमार निवासी सुंदरपुरी थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद मूल पता मोहल्ला बोरान, कस्बा मुरसान थाना मुरसान जिला हाथरस को कुलेसरा बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया है।

क्या हुआ बरामद

पकड़े गए आरोपियों के पास से 23 सितंबर को लूटी गई एक गाडी टाटा हैरियर, दो देशी तंमचा, चार कारतूस बरामद हुए हैं।

कैसे देते थे अपराध को अंजाम

पुलिस ने बताया कि दिल्ली के थाना साउथ कैम्पस द्वारा हैरियर कार लूट की घटना को दर्ज कर जीरो एफआईआर के जरिए थाना सेक्टर 20 नोएडा को ट्रांसफर किया गया था। इसके बाद थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस ने इस एफआईआर के आधार पर जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान दोनों के नाम का खुलासा हुआ और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने कहा, शातिर लुटेरे हैं दोनों

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर वाहन लुटेरे हैं। रोशन मिश्र के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत थाना फेस-2 नोएडा सहित थाना सेक्टर-20 नोएडा, थाना सेक्टर 39 नोएडा में गुंडा एक्ट सहित विभिन्न गंभीर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। अनिल कुमार के खिलाफ भी थाना फेस-2 नोएडा, थाना सेक्टर 20 नोएडा, थाना बिसरख सेंट्रल नोएडा में आर्म्स और गुंडा एक्ट सहित विभिन्न गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close