विश्वासघातः सवारी बनकर बैठते थे, ड्राइवर की आंखों में मिर्च डाल लूट लेते थे वाहन
कौन हैं आरोपी, पुलिस ने क्या किया आरोपियों का, क्या हुआ इनके पास से बरामद
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना फेस-2 नोएडा की पुलिस ने सवारी बनकर गाडियों में बैठकर चालक की आंखों में मिर्च डालकर चार पहिया वाहन छीनने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
कौन हैं आरोपी, क्या हुआ बरामद
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना फेस-2 सेंट्रेल नोएडा पुलिस ने 27 नवंबर को सवारी बनकर गाडियों में बैठकर चालक की आंखों में लाल मिर्च झोंककर चार पहिंया गाडी छीनने के आरोपियों रोशन मिश्र निवासी आरसी 16 वंदना इन्कलेव प्राचीन मन्दिर के पास खोडा थाना खोडा जिला गाजियाबाद मूल पता ग्राम अलीपुर थाना अजीतमल जिला औरेया और अनिल कुमार निवासी सुंदरपुरी थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद मूल पता मोहल्ला बोरान, कस्बा मुरसान थाना मुरसान जिला हाथरस को कुलेसरा बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया है।
क्या हुआ बरामद
पकड़े गए आरोपियों के पास से 23 सितंबर को लूटी गई एक गाडी टाटा हैरियर, दो देशी तंमचा, चार कारतूस बरामद हुए हैं।
कैसे देते थे अपराध को अंजाम
पुलिस ने बताया कि दिल्ली के थाना साउथ कैम्पस द्वारा हैरियर कार लूट की घटना को दर्ज कर जीरो एफआईआर के जरिए थाना सेक्टर 20 नोएडा को ट्रांसफर किया गया था। इसके बाद थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस ने इस एफआईआर के आधार पर जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान दोनों के नाम का खुलासा हुआ और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने कहा, शातिर लुटेरे हैं दोनों
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर वाहन लुटेरे हैं। रोशन मिश्र के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत थाना फेस-2 नोएडा सहित थाना सेक्टर-20 नोएडा, थाना सेक्टर 39 नोएडा में गुंडा एक्ट सहित विभिन्न गंभीर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। अनिल कुमार के खिलाफ भी थाना फेस-2 नोएडा, थाना सेक्टर 20 नोएडा, थाना बिसरख सेंट्रल नोएडा में आर्म्स और गुंडा एक्ट सहित विभिन्न गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।