विश्वासघातः अब किस पर करें विश्वास, घरेलू सहायिका ही निकली चोर, चोरी के गहने और रुपये बरामद
पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो दिन पहले घर में हुई थी चोरी, थाने में लिखाई गई थी रिपोर्ट
नोएडा। यदि आप किसी को घर के कामकाज के लिए घरेलू सहायक या सहायिका रखते हैं तो उस पर बराबर नजर रखें। पता नहीं घर में रखे गहने और रुपयों को देखकर उसकी नियत खराब हो जाए। थाना सेक्टर 142 नोएडा की पुलिस ने ऐसे ही एक घरेलू सहायिका को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि वह जिस घर में काम करती थी उसी घर से गहनों और रुपयों की चोरी कर ली।
क्या है मामला
आज सोमवार को नोएडा थाना सेक्टर 142 पुलिस की पुलिस ने सोसायटी लाजिक्स ब्लासम के फ्लैट में दो दिन पहले 24 जून को हुई चोरी के मामले में घर में काम करने वाली घरेलू सहायिका पुष्पा रैकवार उर्फ माही कश्यप (उम्र 23 वर्ष) को एडवान्ट बिल्डिंग के सामने हाई-वे से गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने चोरी गए गहने एक मंगलसूत्र, दो अंगूठी, एक जोड़ी बाली, एक जोड़ी कान की लटकन और सात हजार 430 रुपये बरामद किए हैं।
लाजिक्स ब्लासम सोसायटी स्थित फ्लैट के निवासी ने दो दिन पहले फ्लैट में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में चोरी में घरेलू सहायिका का हाथ पाया गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर चोरी गया सामान बरामद कर लिया।