crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

विश्वासघातः अब किस पर करें विश्वास, घरेलू सहायिका ही निकली चोर, चोरी के गहने और रुपये बरामद

पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो दिन पहले घर में हुई थी चोरी, थाने में लिखाई गई थी रिपोर्ट

नोएडा। यदि आप किसी को घर के कामकाज के लिए घरेलू सहायक या सहायिका रखते हैं तो उस पर बराबर नजर रखें। पता नहीं घर में रखे गहने और रुपयों को देखकर उसकी नियत खराब हो जाए। थाना सेक्टर 142 नोएडा की पुलिस ने ऐसे ही एक घरेलू सहायिका को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि वह जिस घर में काम करती थी उसी घर से गहनों और रुपयों की चोरी कर ली।

क्या है मामला

आज सोमवार को नोएडा थाना सेक्टर 142 पुलिस की पुलिस ने सोसायटी लाजिक्स ब्लासम के फ्लैट में दो दिन पहले 24 जून को हुई चोरी के मामले में घर में काम करने वाली घरेलू सहायिका पुष्पा रैकवार उर्फ माही कश्यप (उम्र 23 वर्ष) को एडवान्ट बिल्डिंग के सामने हाई-वे से गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने चोरी गए गहने एक मंगलसूत्र, दो अंगूठी, एक जोड़ी बाली, एक जोड़ी कान की लटकन और सात हजार 430 रुपये बरामद किए हैं।

लाजिक्स ब्लासम सोसायटी स्थित फ्लैट के निवासी ने दो दिन पहले फ्लैट में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में चोरी में घरेलू सहायिका का हाथ पाया गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर चोरी गया सामान बरामद कर लिया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close