Sri Ram Janambhoomi : रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम में मिलेगी बेहतर सुविधा, 10 से 15 हजार लोगों के ठहरने की होगी व्यवस्था
अयोध्या में तैयार हो रहे राममंदिर का ग्राउंड फ्लोर तैयार हो चुका है। लंबे इंतजार के बाद भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को होने वाला है। प्राणप्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम में खेल, बॉलीवुड, उद्योग जगत के अलावा अन्य हस्तियां भी शामिल होंगी। इसके अलावा प्राणप्रतिष्ठा समारोह में कम से कम 4000 संतों को आमंत्रित किया जा रहा है।
श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 10 से 15 हजार लोग रात में रुकना चाहते हैं तो उन्हें आश्रय मिलेगा। उन्हें भोजन और पानी समेत सभी सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए ट्रस्ट एक नया टिन-शेड शहर में तैयार कर रहा है। यह फरवरी के अंत तक तैयार हो जाएगा। इसके लिए देशभर से वीएचपी और आरएसएस के अनुभवी कार्यकर्ताओं को बुलाया जा रहा है। यहां हर कोई अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा से निभा रहा है।
500 साल के इंतजार के बाद होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या में 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को होने वाला है। भव्य मंदिर में रामलला विराजमान होने वाले हैं। राम मंदिर ट्रस्ट ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल समेत अन्य लोगों के लिए तारीखें तय कर दी हैं। 26 जनवरी से 22 फरवरी तक देश के सभी राज्यों के लिए राम जन्मभूमि दर्शन की तिथि निश्चित की गई है। इन दिनों में भक्तों का आगमन, विश्राम अगले दिन रामलला का दर्शन, पूजन और सरयु की आरती के पश्चात वह अपने गंतव्य पर वापस हो सकते हैं।
पीएम नरेन्द्र मोदी को 22 जनवरी 2024 को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किए जा चुका है। ट्रस्ट ने 3000 वीवीआईपी सहित 7 हजार लोगों को निमंत्रण भेजा है। कार्यक्रम में 1992 में मारे गए कारसेवकों के परिवारों को भी बुलाया जाएगा। वीवीआईपी में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, योग गुरु राम देव, उद्योगपति रतन टाटा, उद्योगपति गौतम अडाणी भी शामिल हैं।